लखनऊ : राजधानी के चार ब्लॉक संरक्षित फल पट्टी क्षेत्र घोषित हैं. इन चारों ब्लॉकों का सत्तर प्रतिशत कृषि योग्य भूभाग पर आम के बाग हैं. इन बागों में तमाम 40 से 50 साल पुरानी हो चुकी हैं. इन 'बूढ़ी' बागों में आम की पैदावार बहुत कम हो गई है. ज्यादा पुराने हो जाने पर आम के पेड़ फल देना बंद कर देते हैं. वहीं पुरानी बागें घनी हो जाती हैं और उन्हें धूप और हवा भी कम ही मिल पाती है. इसी कारण उपज भी अच्छी नहीं हो पाती. ऐसे पुरानी पड़ चुकी बागों को पुनः फलदार बनाने के लिए उनका 'जीर्णोद्धार' या प्रूनिंग की जाती है. इस विधि से पेड़ दो साल बाद ही फल देने लगते हैं और उन्हें नया जीवन भी मिल जाता है. इस कार्य में पेड़ों को जड़ से नहीं काटना पड़ता, जिससे पर्यावरण संरक्षण भी हो रहा है. इसके लिए राज्य सरकार अनुदान भी देती है.
इसे भी पढ़ें-जानिए उस 'महावृक्ष' के बारे में जिसने दिया 'दशहरी' को जन्म
लखनऊ के जिला उद्यान अधिकारी बीएन सिंह कहते हैं कि 'प्रूनिंग या जीर्णोद्धार दो प्रकार का होता है. एक तो 'लाइट प्रूनिंग' होती है. जिन बागों में धूप और हवा जड़ों तक नहीं पहुंचती, उनकी शाखाओं की हल्की छटाई की जाती है. इसे लाइट प्रूनिंग कहते हैं. दूसरा होता है 'जीर्णोद्धार', जिसमें मुख्य शाखा छोड़कर शेष को काट दिया जाना है. नई शाखाएं आने पर इनमें कलम की जाती है.' वह बताते हैं कि 'प्रूनिंग पेड़ के मुख्य तने से सात मीटर ऊंचाई पर, जहां शाखाएं फूटती हैं, वहां से की जानी चाहिए. एक हेक्टेयर में सौ वृक्ष होते हैं. इस तरह सरकार एक हेक्टेयर या सौ पेड़ों के जीर्णोद्धार पर बीस हजार रुपये का अनुदान देती है.' जिला उद्यान अधिकारी बताते हैं कि 'इस प्रक्रिया के लिए पहले उद्यान अधिकारी के यहां आवेदन करना होता है. इसके बाद उद्यान विभाग डीएफओ की अनुमति दिलाता है.'
अवध आम उत्पादक बागवानी समिति के महासचिव उपेंद्र कुमार सिंह बताते हैं कि 'जीर्णोद्धार अच्छी चीज है, लेकिन इसे एक साथ नहीं करना चाहिए. इसे एक पेड़ छोड़कर करना चाहिए. पेड़ की एक दो शाखाएं छोड़कर ही प्रूनिंग करनी चाहिए. यह प्रक्रिया सितंबर-अक्टूबर माह में करना ही बेहतर होता है. दो साल बाद ही फसल मिलनी शुरू हो जाती है.' वह कहते हैं कि 'हालांकि तमाम किसान नेक नीयत के साथ यह काम नहीं करते. प्रूनिंग के नाम पर लोग हरे पेड़ सुखाने का काम करते हैं, क्योंकि हरे पेड़ों को काटने की अनुमति नहीं मिल पाती.' जिला उद्यान अधिकारी बीएम सिंह भी इस बात से सहमति जताते हैं. वह कहते हैं कि लोग इस योजना का लाभ कम और दुरुपयोग ज्यादा करते हैं, जबकि यह किसानों के लिए बहुत ही लाभकारी विधि है.