ETV Bharat / state

चंद्र भानु गुप्ता कृषि महाविद्यालय में 10 फरवरी को आयोजित होगा किसान मेला - किसान मेला

राजधानी के बख्शी का तालाब स्थित चंद्र भानु गुप्ता कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय में किसान मेला कृषि प्रदर्शनी एवं किसान गोष्ठी का आयोजन होने जा रहा है. इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लगभग 400 किसान मेले में विभिन्न कंपनियों के स्टॉल तथा प्रगतिशील किसानों के द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में प्रतिभाग करेंगे.

प्राचार्य योगेश कुमार शर्मा
प्राचार्य योगेश कुमार शर्मा
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 2:06 PM IST

लखनऊ: बख्शी का तालाब स्थित चंद्र भानु गुप्ता कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय 10 फरवरी को किसान मेला कृषि प्रदर्शनी एवं किसान गोष्ठी का आयोजन करने जा रहा है. यह कार्यक्रम महाविद्यालय अपने 25 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कर रहा है.

चंद्र भानु गुप्ता कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य योगेश कुमार शर्मा ने बताया कि भव्य किसान मेला गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन 10 फरवरी को महाविद्यालय अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती समारोह के रूप में मना रहा है. इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लगभग 400 किसान मेले में विभिन्न कंपनियों के स्टॉल तथा प्रगतिशील किसानों के द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में प्रतिभाग करेंगे. आधुनिक खेती की तकनीकी जानकारी कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा दी जाएगी. प्रमुख रूप से इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय मौजूद होंगे तथा आत्मनिर्भर भारत में किसानों की क्या भूमिका है, इस पर मुख्य वक्ता एडी पाठक निदेशक भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान लखनऊ रहेंगे.

महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सुबह 10 बजे से कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन होगा. इसके बाद विभिन्न जिलों जिसमें प्रमुख रुप से लखनऊ, हरदोई, उन्नाव, सीतापुर, लखीमपुर, बहराइच से आए हुए प्रगतिशील किसानों से महाविद्यालय के संस्थापक प्रबंधक वार्ता करेंगे. तत्पश्चात किसानों को आधुनिक खेती की जानकारी जैसे पशुपालन, मधुमक्खी पालन, जैविक उत्पाद का कृषि में उपयोग, बकरी पालन तथा कड़कनाथ मुर्गा पालन के साथ नर्सरी प्रबंधन पर महाविद्यालय के विषय विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी जाएगी.

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर योगेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस गोष्ठी में लगभग 15 राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कंपनियां अपना स्टॉल लगा रही हैं. खेती किसानी को बढ़ावा देने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक दिवसीय किसान मेला का आयोजन किया गया है. इस मेले का हमारा उद्देश्य यह है कि क्षेत्र के किसानों की आय कैसे बढ़ाई जाए. उन्होंने बताया लगाए गए स्टालों में महाविद्यालय के विद्यार्थी भी किसानों को कृषि से संबंधित तकनीकी जानकारी के बारे में बताएंगे, जिसको लेकर इस बारे में विद्यार्थियों से भी चर्चा की गई है.

लखनऊ: बख्शी का तालाब स्थित चंद्र भानु गुप्ता कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय 10 फरवरी को किसान मेला कृषि प्रदर्शनी एवं किसान गोष्ठी का आयोजन करने जा रहा है. यह कार्यक्रम महाविद्यालय अपने 25 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कर रहा है.

चंद्र भानु गुप्ता कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य योगेश कुमार शर्मा ने बताया कि भव्य किसान मेला गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन 10 फरवरी को महाविद्यालय अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती समारोह के रूप में मना रहा है. इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लगभग 400 किसान मेले में विभिन्न कंपनियों के स्टॉल तथा प्रगतिशील किसानों के द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में प्रतिभाग करेंगे. आधुनिक खेती की तकनीकी जानकारी कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा दी जाएगी. प्रमुख रूप से इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय मौजूद होंगे तथा आत्मनिर्भर भारत में किसानों की क्या भूमिका है, इस पर मुख्य वक्ता एडी पाठक निदेशक भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान लखनऊ रहेंगे.

महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सुबह 10 बजे से कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन होगा. इसके बाद विभिन्न जिलों जिसमें प्रमुख रुप से लखनऊ, हरदोई, उन्नाव, सीतापुर, लखीमपुर, बहराइच से आए हुए प्रगतिशील किसानों से महाविद्यालय के संस्थापक प्रबंधक वार्ता करेंगे. तत्पश्चात किसानों को आधुनिक खेती की जानकारी जैसे पशुपालन, मधुमक्खी पालन, जैविक उत्पाद का कृषि में उपयोग, बकरी पालन तथा कड़कनाथ मुर्गा पालन के साथ नर्सरी प्रबंधन पर महाविद्यालय के विषय विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी जाएगी.

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर योगेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस गोष्ठी में लगभग 15 राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कंपनियां अपना स्टॉल लगा रही हैं. खेती किसानी को बढ़ावा देने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक दिवसीय किसान मेला का आयोजन किया गया है. इस मेले का हमारा उद्देश्य यह है कि क्षेत्र के किसानों की आय कैसे बढ़ाई जाए. उन्होंने बताया लगाए गए स्टालों में महाविद्यालय के विद्यार्थी भी किसानों को कृषि से संबंधित तकनीकी जानकारी के बारे में बताएंगे, जिसको लेकर इस बारे में विद्यार्थियों से भी चर्चा की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.