लखनऊः अयोध्या में श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर पूरे देश में उत्साह देखा गया. भूमि पूजन के बाद पूरे प्रदेश में उल्लास की लहर दौड़ गई है. दिन में भूमि पूजन के बाद रात में लक्ष्मणनगरी जगमगा उठी.
भूमि पूजन के बाद प्रदेश की राजधानी में हर ओर सिर्फ और सिर्फ दीपों का माहौल था. हर चौराहा दीपों से जगमगा रहा था. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने राजधानी के 111 चौराहों को भगवा और तिरंगे से पाट दिया.
किन्नर समाज ने चढ़ाया मुकुट
श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन की खुशी हर समुदाय में देखी गई. बुलाकी अड्डा निवासी किन्नर शहीदा हाजी और सोनम ने इस अवसर पर हजरतगंज के दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर में चांदी की खड़ाऊ और मुकुट चढ़ाया. इस अवसर पर किन्नर सोनम ने कहा कि ऊपर वाले ने इंसान बनाया है. यहां आकर हम धर्म में बंट गए हैं. सभी को हर धर्म का सम्मान करना चाहिए.
बहुत साल बाद उठाया कलश
किन्नर सोनम ने कहा कि जब अवध की धरती पर भगवान राम ने कदम रखा था, तब किन्नरों ने कलश उठाए थे. तब से लेकर इतने सालों बाद आज मौका आया है, जब किन्नर समाज खुशी के मौके पर कलश उठा रहा है. किन्नरों ने पीएम नरेंद्र मोदी और सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ को भूमि पूजन पर बधाई भी दी.