लखनऊ : किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के फैकल्टी आवास में खेल के दौरान दो बच्चों में विवाद हो गया. इसके बाद एक बच्चा अपने घर से डाॅक्टर मौसी को बुला लाया. आरोप है कि डाॅक्टर मौसी ने बच्चे को मारा पीटा. इसकी खबर बच्चे की मां को लगी तो वह भी मैदान में पहुंच गईं. जहां बातचीत के दौरान दोनों महिलाओं में नोकझोंक के साथ हाथापाई हो गई. पुलिस के अनुसार एक पक्ष की महिला डाॅक्टर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
पुलिस के मुताबिक जगत नारायण रोड पर स्थित केजीएमयू फैकल्टी आवास में रहने वाली रीता ने थाने में तहरीर दी है. आरोप है कि उनका बेटा शौर्य सिंह 12 वर्ष फैकल्टी आवास के मैदान पर बच्चों के साथ खेल रहा था. इस दौरान शिवांश नाम के एक बच्चा वहां जाकर जबरन खिलाने को लेकर जिद करने लगा. शौर्य ने उसको मना किया तो शिवांश ने पैर मार कर बच्चे गिरा दिया और लड़ाई की. इसके बाद शिवांश अपने घर से मौसी डॉ. वाणी गुप्ता को बुला लाया.
मैदान में पहुंचने पर डॉ. वाणी शौर्य का हाथ मरोड़ते हुए तमाचे मारे और गालियां देते हुए उसे पागल कहा और सभी के सामने बेइज्जत किया. काफी देर तक बेटे शौर्य को सभी के सामने मानसिक रूप से प्रताड़ित करती रहीं और उसको बुरा भला कहती रहीं. जिससे बेटा मानसिक रूप से आहत हो गया. वहां से घर आकर शौर्य ने रोते हुए आपबीती बताई. इंस्पेक्टर वजीरगंज मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि बुधवार को खेल के मैदान में बच्चों के विवाद में दो महिला डॉक्टरों के बीच कहासुनी हो गई थी. इस बारे में डॉ. रीता सिंह की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.