लखनऊ : दुबग्गा क्षेत्र में शुक्रवार सुबह खेत में शौच के लिए गई नाबालिग की गला रेतकर हत्या के मामले में पुलिस अभी खाली हाथ है. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था. परिजनों को नाबालिग का शव खेत में खून से लथपथ मिला था. मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामाभर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. नाबालिग मृतका के पिता की नामजद तहरीर पर गांव के ही रहने वाले रोहित रावत के पर नामजद मुकदमा पंजीकृत कराया था.
गौरतलब है कि जेहटा के मौरा खेड़ा गांव में शुक्रवार की सुबह 6:30 नाबालिग कविता रावत (17) शौच के लिए छोटेलाल के खेत की ओर गई थी. काफी देर तक घर वापस न आने पर परिजनों ने तलाश की तो छोटेलाल के खेत में कविता का खून से लथपथ शव पड़ा होने की सूचना किसी ने उसके परिजनों को दी. आननफानन परिजन खेत पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद डीसीपी राहुल राज और भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा. इसके बाद नाबालिग कविता के पिता रमेश रावत ने गांव के ही रोहित रावत पर प्रेम प्रसंग के चलते हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा पंजीकृत करवाया था.
कविता की हत्या के थोड़ी देर बाद आरोपी रोहित ने फेसबुक पर स्टेटस लगाया था. जिसमें रोहित ने अपने मां बाप से क्षमा मांगते हुए कविता की हत्या की बात लिखी और कहा शादी के लिए मना करने पर कविता की हत्या कर दी. इसके अलावा फेसबुक पर स्टेटस लगाया था, जिसमें उसने कहा कि मम्मी पापा मुझे मांफ करना आपने कहा था, मर जाओ लो मैं मर गया. इसी स्टेटस को देखने के बाद गांव में अफवाह उड़ी कि कविता की हत्या कर गांव के बाहर एक बाग में रोहित ने फांसी लगा ली. इस पर ग्रामीण औऱ पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन रोहित का कोई सुराग नहीं मिला.
डीसीपी दक्षिणी राहुल राज (DCP South Rahul Raj) ने बताया कि पूरे मामले में प्रेम प्रसंग का मामला निकल कर सामने आया है. कविता का उसी के गांव के रहने वाले रोहित से प्रेम प्रसंग था. कविता ने शादी से इनकार किया तो रोहित ने उसकी चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. मौके से हत्या में इस्तेमाल चाकू (knife used in murder) भी बरामद कर लिया गया है. घटना स्थल से कुछ अहम सुराग मिले हैं. घटना के तुरन्त बाद से ही रोहित गायब है. घरवालों को भी उसकी कोई जानकारी नहीं है. पुलिस टीमें लगी हुई हैं, फरार आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. नाबालिग की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है जिसमें दुराचार की पुष्टि नहीं हुई है.