ETV Bharat / state

अब लखनऊ विश्वविद्यालय में बनेगा खेलो इंडिया केंद्र - लविवि में बनेगा हॉकी खेलो इंडिया केंद्र

लखनऊ विश्वविद्यालय ने खेलों की दुनिया में भी अपनी धमक बनानी शुरू कर दी है. इसी क्रम में जारी प्रयास के तहत लखनऊ विश्वविद्यालय अब हॉकी में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करेगा. इसके लिए विश्वविद्यालय में खेलो इंडिया का केन्द्र स्थापित करने की स्वीकृति मिल गई है.

लखनऊ विश्वविद्यालय में बनेगा खेलो इंडिया केंद्र
लखनऊ विश्वविद्यालय में बनेगा खेलो इंडिया केंद्र
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 2:22 PM IST

लखनऊ: भारतीय खेल प्राधिकरण/ खेल मंत्रालय की ओर से जिला स्तर पर खेलो इंडिया सेंटर स्थापित किया जा रहा है. इस खेलो इंडिया के तहत तीरंदाजी, एथलेटिक्स, मुक्केबाजी ,बैडमिंटन, साइकिलिंग, तलवारबाजी, हॉकी, जूडो, रोइंग, शूटिंग, तैराकी, टेबल टेनिस, कुश्ती सहित ओलंपिक में खेले जाने वाले 14 खेल शामिल हैं. लखनऊ विश्वविद्यालय ने हॉकी गेम को चुना है.

जानकारी देते स्पोर्ट्स के चेयरमैन.

क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी केडी सिंह ने बाबू कार्यालय से लखनऊ विश्वविद्यालय के चेयरमैन नीरज जैन के पास 14 सितंबर को एक पत्र लिखा था. पत्र में खेलो इंडिया नीति के तहत 14 खेलों में से तीन गेम को चुनना था. लविवि ने हॉकी गेम को चुना है. जानकारी के मुताबिक, अभी कुछ समय पहले ही नीरज जैन को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड यूके की तरफ से सम्मानित भी किया गया है.

लविवि के स्पोर्ट्स चेयरमैन नीरज जैन ने बताया कि विश्वविद्यालय की टीम पहले से ही हॉकी गेम में अच्छी रही है, इसीलिए हॉकी को चुना गया है. आरपी सिंह, वीरेंद्र ,सैयद अली, सुजीत, जमन लाल शर्मा इत्यादि ने लखनऊ विश्वविद्यालय से ही सीखा है. साथ ही डायरेक्टर ऑफ स्पोर्ट्स आरपी सिंह स्वयं विश्वविद्यालय के खिलाड़ी रहे हैं.

खेल निदेशालय से स्वीकृति पत्र की प्रतिलिपि.
खेल निदेशालय से स्वीकृति पत्र की प्रतिलिपि.

उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हॉकी के खिलाड़ी लविवि ने ही दिए हैं. बात करें विवि की महिला हॉकी टीम की तो महिला हॉकी टीम भी बहुत अच्छा प्रदर्शन लगातार करती चली आ रही है. इस वजह से हॉकी लेने के विचार को कुलपति प्रो. आलोक राय के समक्ष रखा गया और कुलपति ने इस बात की स्वीकृति दे दी.

इसके बाद क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी को पत्र का जवाब लिख कर प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है. वह खेलो इंडिया के तहत हॉकी का गेम चुन रहे हैं. यह लखनऊ विश्वविद्यालय के लिए भी गौरव की बात है कि शताब्दी वर्ष में खेलो इंडिया का एक सेंटर खुलने जा रहा है. नीरज जैन ने बताया कि विवि में अभी दो बड़े ग्राउंड हैं, जिनमें आवश्यकता पड़ने पर 3 बड़े हॉकी की मैच लगातार इंटरनेशनल लेवल पर करा सकते हैं.

लखनऊ: भारतीय खेल प्राधिकरण/ खेल मंत्रालय की ओर से जिला स्तर पर खेलो इंडिया सेंटर स्थापित किया जा रहा है. इस खेलो इंडिया के तहत तीरंदाजी, एथलेटिक्स, मुक्केबाजी ,बैडमिंटन, साइकिलिंग, तलवारबाजी, हॉकी, जूडो, रोइंग, शूटिंग, तैराकी, टेबल टेनिस, कुश्ती सहित ओलंपिक में खेले जाने वाले 14 खेल शामिल हैं. लखनऊ विश्वविद्यालय ने हॉकी गेम को चुना है.

जानकारी देते स्पोर्ट्स के चेयरमैन.

क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी केडी सिंह ने बाबू कार्यालय से लखनऊ विश्वविद्यालय के चेयरमैन नीरज जैन के पास 14 सितंबर को एक पत्र लिखा था. पत्र में खेलो इंडिया नीति के तहत 14 खेलों में से तीन गेम को चुनना था. लविवि ने हॉकी गेम को चुना है. जानकारी के मुताबिक, अभी कुछ समय पहले ही नीरज जैन को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड यूके की तरफ से सम्मानित भी किया गया है.

लविवि के स्पोर्ट्स चेयरमैन नीरज जैन ने बताया कि विश्वविद्यालय की टीम पहले से ही हॉकी गेम में अच्छी रही है, इसीलिए हॉकी को चुना गया है. आरपी सिंह, वीरेंद्र ,सैयद अली, सुजीत, जमन लाल शर्मा इत्यादि ने लखनऊ विश्वविद्यालय से ही सीखा है. साथ ही डायरेक्टर ऑफ स्पोर्ट्स आरपी सिंह स्वयं विश्वविद्यालय के खिलाड़ी रहे हैं.

खेल निदेशालय से स्वीकृति पत्र की प्रतिलिपि.
खेल निदेशालय से स्वीकृति पत्र की प्रतिलिपि.

उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हॉकी के खिलाड़ी लविवि ने ही दिए हैं. बात करें विवि की महिला हॉकी टीम की तो महिला हॉकी टीम भी बहुत अच्छा प्रदर्शन लगातार करती चली आ रही है. इस वजह से हॉकी लेने के विचार को कुलपति प्रो. आलोक राय के समक्ष रखा गया और कुलपति ने इस बात की स्वीकृति दे दी.

इसके बाद क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी को पत्र का जवाब लिख कर प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है. वह खेलो इंडिया के तहत हॉकी का गेम चुन रहे हैं. यह लखनऊ विश्वविद्यालय के लिए भी गौरव की बात है कि शताब्दी वर्ष में खेलो इंडिया का एक सेंटर खुलने जा रहा है. नीरज जैन ने बताया कि विवि में अभी दो बड़े ग्राउंड हैं, जिनमें आवश्यकता पड़ने पर 3 बड़े हॉकी की मैच लगातार इंटरनेशनल लेवल पर करा सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.