ETV Bharat / state

प्रगति को मिस और राघवेंद्र को मिस्टर रैप्सोडी का मिला खिताब - प्रगति मिस रैप्सोडी

केजीएमयू के सालाना उत्सव रैप्सोडी का शनिवार रात को मिस्टर और मिस प्रतियोगिता के साथ समापन हो गया. समारोह में प्रगति को मिस और राघवेंद्र शुक्ला को मिस्टर रैप्सोडी का खिताब दिया गया. अंतिम दिन स्टूडेंट्स के साथ ही शिक्षकों ने भी रैंपवॉक किया.

केजीएमयू रैप्सोडी उत्सव
केजीएमयू रैप्सोडी उत्सव
author img

By

Published : Sep 25, 2022, 11:55 AM IST

लखनऊ: केजीएमयू के सालाना उत्सव रैप्सोडी का शनिवार रात को मिस्टर और मिस प्रतियोगिता के साथ समापन हो गया. समारोह में प्रगति को मिस और राघवेंद्र शुक्ला को मिस्टर रैप्सोडी का खिताब दिया गया. अंतिम दिन स्टूडेंट्स के साथ ही शिक्षकों ने भी रैंपवॉक किया.

स्टूडेंट्स के साथ ही रैंपवॉक करने वालों में प्रॉक्टर डॉ. क्षितिज श्रीवास्तव के अलावा डीन डॉ. एपी टिक्कू, प्रो. शैली अवस्थी और डॉ. आरके दीक्षित भी रहे. इस मौके पर दोस्ती पर आधारित डॉक्युमेंट्री अनाम का प्रदर्शन किया गया. इसे 21 हजार रुपये का पुरस्कार भी प्रदान किया गया. साथ ही फ्रेशर्स स्टूडेंट्स के मग्गा डांस ने सभी को हंसाकर लोटपोट कर दिया. कार्यक्रम के आयोजक वर्ष 2019 बैच ने भी शानदार डांस प्रस्तुति दी. नर्सिंग छात्रों ने कव्वाली प्रस्तुत की. साथ ही अंतिम दिन ब्राइडल, एनाइम कैरेक्टर्स जैसी प्रतियोगिताएं भी हुईं. डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. आरएन श्रीवास्तव ने आयोजन के लिए सभी स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं दीं.

यह भी पढ़ें: योगी के छह माह, विकास के रास्ते पर सरकार, चुनौतियां बरकरार

कैटवॉक करते हुए जब डॉक्टर्स रैंप पर उतरे तो सबकी निगाहें अनायास स्टेज पर जाकर रुक गईं. रैंप पर चलने वालों में न्यूरो सर्जरी विभाग के डॉ. क्षितिज श्रीवास्तव और दंत संकाय के डीन डॉ. एपी टिक्कू भी शामिल रहे. बाल रोग विभाग की अध्यक्ष डॉ. शैली अवस्थी और फार्माकोलॉजी विभाग के डॉ. आरके दीक्षित भी जलवे बिखेरते देखें गए. डीजे नाईट में मेडिकोज और डॉक्टर्स थिरकते दिखें. रंगारंग शाम से शुरु हुआ कार्यक्रम आधी रात तक चलता रहा. इस दौरान इंडियन और वेस्टर्न म्यूजिक की धुन चलती रही.

लखनऊ: केजीएमयू के सालाना उत्सव रैप्सोडी का शनिवार रात को मिस्टर और मिस प्रतियोगिता के साथ समापन हो गया. समारोह में प्रगति को मिस और राघवेंद्र शुक्ला को मिस्टर रैप्सोडी का खिताब दिया गया. अंतिम दिन स्टूडेंट्स के साथ ही शिक्षकों ने भी रैंपवॉक किया.

स्टूडेंट्स के साथ ही रैंपवॉक करने वालों में प्रॉक्टर डॉ. क्षितिज श्रीवास्तव के अलावा डीन डॉ. एपी टिक्कू, प्रो. शैली अवस्थी और डॉ. आरके दीक्षित भी रहे. इस मौके पर दोस्ती पर आधारित डॉक्युमेंट्री अनाम का प्रदर्शन किया गया. इसे 21 हजार रुपये का पुरस्कार भी प्रदान किया गया. साथ ही फ्रेशर्स स्टूडेंट्स के मग्गा डांस ने सभी को हंसाकर लोटपोट कर दिया. कार्यक्रम के आयोजक वर्ष 2019 बैच ने भी शानदार डांस प्रस्तुति दी. नर्सिंग छात्रों ने कव्वाली प्रस्तुत की. साथ ही अंतिम दिन ब्राइडल, एनाइम कैरेक्टर्स जैसी प्रतियोगिताएं भी हुईं. डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. आरएन श्रीवास्तव ने आयोजन के लिए सभी स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं दीं.

यह भी पढ़ें: योगी के छह माह, विकास के रास्ते पर सरकार, चुनौतियां बरकरार

कैटवॉक करते हुए जब डॉक्टर्स रैंप पर उतरे तो सबकी निगाहें अनायास स्टेज पर जाकर रुक गईं. रैंप पर चलने वालों में न्यूरो सर्जरी विभाग के डॉ. क्षितिज श्रीवास्तव और दंत संकाय के डीन डॉ. एपी टिक्कू भी शामिल रहे. बाल रोग विभाग की अध्यक्ष डॉ. शैली अवस्थी और फार्माकोलॉजी विभाग के डॉ. आरके दीक्षित भी जलवे बिखेरते देखें गए. डीजे नाईट में मेडिकोज और डॉक्टर्स थिरकते दिखें. रंगारंग शाम से शुरु हुआ कार्यक्रम आधी रात तक चलता रहा. इस दौरान इंडियन और वेस्टर्न म्यूजिक की धुन चलती रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.