लखनऊ : केजीएमयू में कोरोना टेस्टिंग किट खरीद प्रकिया लगातार सवाल उठ रहे हैं. सबसे पहले महंगी किट खरीदने की अप्रैल में गड़बड़ी की शिकायत हुई, लेकिन यह फाइलों में डंप हो गई. वहीं बाद में आरटीआई एक्टिविस्ट नूतन ठाकुर ने मुख्यमंत्री से शिकायत की. मामला तूल पकड़ने पर केजीएमयू प्रशासन ने टेंडर निरस्त कर दिया.
नूतन ठाकुर ने केजीएमयू में कोरोना टेस्टिंग किट खरीद में बड़ी अनियमितता की शिकायत की थी. आरोप था कि संस्थान कोरोना टेस्टिंग की वीटीएम किट 35.40 रुपये की दर से खरीद रहा है, उसी किट को यूपी मेडिकल सप्लाई कॉर्पोरेशन लिमेटड सिर्फ 7.25 रुपये में खरीद रहा है. केजीएमयू जिस एवेंटर परफॉर्मेंस मैटीरियल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से 35.40 रुपये में खरीद रहा है, वही कंपनी बिहार मेडिकल सर्विस एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन को 19.40 रुपये में किट सप्लाई कर रही है. पहले केजीएमयू प्रशासन महंगी किट खरीद को लगातार नकारता रहा. अब केजीएमयू प्रशासन टेंडर निरस्त करने का ऑर्डर जारी कर दिया है.
पढ़ें- भारत में पहली बार होगा 2 साल के बच्चों पर कोवैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल
अलग-अलग कंपनियों से103 करोड़ की थी खरीद
केजीएमयू में वीटीएम का ठेका एवेंटर परफॉर्मेंस मैटीरियल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को दिया है. वहीं अरटीपीसीआर और आरएनए एक्सट्रेक्शन किट की सप्लाई का ठेका पुणे स्थित मेसर्स इवोल्यूशन हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड व मेसर्स जीनियस बायो सिस्टम को दिया गया है. अभी तक केजीएमयू ने 103.98 करोड़ रुपये किट के भुगतान के लिए किया है.
कौन -कितने में खरीद रहा किट
केजीएमयू एवेंटर परफॉर्मेंस मैटीरियल इंडिया लिमिटेड से 35.40 रुपये की दर से ली 30 हजार वीटीएम किट.
बिहार मेडिकल सर्विस एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन ने एवेंटर परफॉर्मेंस मैटीरियल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से 19.40 रुपये में खरीदी किट.
यूपी मेडिकल सप्लाई कॉर्पोरेशन ने मेसर्स रितिका पाण्डेय की फर्म 7.25 रुपये की दर से 21 लाख किट एक करोड़ 52 लाख 25 हजार रुपये में खरीदी.
झारखण्ड हेल्थ मेडिकल एजुकेशन एंड फैमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट ने बायो सेंस टेक्नोलॉजीस प्राइवेट लिमिटेड से 22.40 रुपये की दर से खरीदी किट.
गुजरात मेडिकल सर्विस कॉर्पोरेशन ने मेरील डायग्नोस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड से 13.44 रुपये की दर से खरीदी किट.
आरएनए किट
केजीएमयू में आरएनए एक्सट्रेक्शन किट मेसर्स जीनियस बायो सिस्टम पुणे से 65.03 रुपये की दर से खरीद की.
गुजरात मेडिकल सप्लाई काॅर्पोरेशन ने हिमीडिया लैबोरेटरी प्राइवेट लिमिटेड से यह किट 13.95 रुपये की दर से खरीद की.
उड़ीसा स्टेट मेडिकल कॉर्पोरेशन ने एक्सवा सीकम बायोटेक से इसे 14 रुपये में खरीद की.
अरटीपीसीआर किट
केजीएमयू ने मेसर्स इवोल्यूशन प्रा. लिमिटेड से किट 50.40 रुपये की दर से खरीद की.
गुजरात मेडिकल कॉर्पोरेशन ने जीसीसी बायोटेक इंडिया से यह किट 23 रुपये में खरीद की.
झारखण्ड रूरल हेल्थ मिशन सोसायटी ने जीसीसी बायोटेक इंडिया से 28 रुपये की दर से खरीद की.
असम नेशनल हेल्थ मिशन ने जेनस 2 एमई प्राइवेट लिमिटेड से यह किट 30.88 रुपये में खरीद की.