लखनऊः भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश में चार साल पूरे होने को लेकर विभिन्न कार्यक्रम हो रहे हैं. इसी के तहत राजधानी लखनऊ के मनकामेश्वर मंदिर बंधा टैगोर मार्ग पर शनिवार को विशेष आयोजन किया गया. इसमें उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी पहुंचे. उन्होंने आयोजन के दौरान चौक स्थित प्राचीन काली जी के मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ किया. साथ ही मनकामेश्वर वार्ड राजीव नगर रैंप रोड और डालीगंज राम लीला मार्ग का उद्घाटन किया. इस दौरान उत्तर विधानसभा के विधायक डॉ. नीरज बोरा और क्षेत्रीय पार्षद सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे.
4 साल बेमिसाल कार्यक्रम
लखनऊ के मनकामेश्वर मंदिर बंधा टैगोर मार्ग पर भाजपा ने उत्तर प्रदेश सरकार के 4 साल बेमिसाल के क्रम में विशेष आयोजन किया गया था. कार्यक्रम के दौरान सरकार की ओर से चलाई गईं योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी गई. बताया गया कि 4 साल में सरकार ने लोगों के लिए क्या-क्या काम किए. इससे लोगों को किस तरह लाभ मिला इसके बारे में जानकारी दी गई. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी पहुंचे. उन्होंने प्राचीन काली जी मंदिर सौंदर्यीकरण का शुभारंभ किया. साथ ही मनकामेश्वर वार्ड, राजीव गांधी नगर रैंप रोड एवं डालीगंज रामलीला मार्ग का भी उद्घाटन किया.
कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि यह शुरुआत पर्यटन स्थलों के सतत विकास के लिए की गई है. वहीं मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना के अंतर्गत लागत से महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों का सौंदर्यीकरण एवं पर्यटन विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया है. यह कार्य पूरे उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर पर्यटन स्थलों को चिह्नित कर किया जा रहा है.
ये बोले स्थानीय विधायक
उत्तरी विधानसभा के स्थानीय विधायक नीरज बोरा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूरे हो गए हैं. वहीं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनहित को ध्यान में रखते हुए तमाम योजनाएं चलाई गईं हैं. इन योजनाओं से हर वर्ग को लाभ भी मिला, जो पूरी तरह से लोगों के लिए पारदर्शी रहा.
ये बोले उपमुख्यमंत्री
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि सरकार के चार वर्ष पूरे हो गए हैं और इन 4 वर्षों में उत्तर प्रदेश सरकार ने तमाम योजनाएं चलाईं. इससे हर वर्ग लाभान्वित हुआ है. कहा कि पिछली सरकार योजनाएं तो चलाती थीं लेकिन उनकी योजनाएं धरातल पर दिखाई नहीं देती थीं. उन सरकारों में पूरी तरह से बंदरबांट होता था. लेकिन हमारी सरकार पूरी तरह से लोगों के लिए निस्वार्थ भाव से काम कर रही है.