लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक ट्वीट के जरिए कश्मीर जाने वाले विपक्ष के नेताओं का घेराव किया है. मायावती ने कहा कि विपक्ष के नेताओं को कश्मीर में हालात सुधरने तक का समय देना चाहिए था. वहीं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मायावती के इस ट्वीट को लेकर कहा कि इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने मायावती को धन्यवाद कहते हुए कहा कि लोगों को राष्ट्रहित के मुद्दों पर दलगत राजनीति से ऊपर उठना चाहिए.
बसपा सुप्रीमो मायावती की ओर से कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों के कश्मीर जाने को लेकर घेराव करने पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मायावती का धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 को हटाए जाने को लेकर संसद में मतदान के समय बसपा की ओर से समर्थन दिया गया था. वहीं आज कश्मीर में कांग्रेस और अन्य पार्टियों के दौरे पर उन्होंने जो ट्वीट किया है, उस पर मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं.
खबर से संबंधित- विपक्ष ने केंद्र को दिया कश्मीर पर राजनीति करने का मौका: मायावती
वहीं बीएसपी और बीजेपी की राजनीतिक नजदीकियों की अटकलों को लेकर उन्होंने कहा कि इसे राजनीति से जोड़कर नहीं देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश सभी राजनीतिक दलों से यहीं अपेक्षा कर रहा है कि अनुच्छेद 370 और 35A जैसे मुद्दों पर प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और जम्मू कश्मीर के राज्यपाल के प्रयासों का सहयोग करना चाहिए, न कि सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक की तरह सबूत मांगने चाहिए. उन्होंने कहा कि राष्ट्रहित के मुद्दों में लोगों को दलगत राजनीति से ऊपर उठना चाहिए.