आगर मालवा: उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को जिले के बगलामुखी मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने कमलेश तिवारी हत्याकांड और अयोध्या विवाद को लेकर चर्चा की. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कमलेश तिवारी की हत्या बेहद दुखद है.
वहीं उन्होंने कहा कि जिन आरोपियों ने हत्या की है, उनमें से कुछ को गिरफ्तार कर लिया गया है, बाकी आरोपी भी जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि आरोपियों को कठोर से कठोर सजा दिलाने की कोशिश की जाएगी.
वहीं अयोध्या विवाद पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने बहुत अच्छा काम किया है, जो लंबे समय से चल रही सुनवाई को जल्द पूरा कर लिया है. फैसला भी जल्द आ जाएगा. जल्दबाजी में अभी प्रतिक्रिया देना उचित नहीं है.