दिल्ली/लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि अमेठी और रायबरेली में प्रियंका अपने जलवे को आजमा चुकी हैं. बदलते हालात में कांग्रेस आईसीयू में है. कांग्रेस की नैया बस डूबने वाली है. उत्तर प्रदेश में बुआ और बबुआ ने कांग्रेस को अपने साथ नहीं रखा, सब आपस में मिले हुए हैं.
केशव प्रसाद मौर्य ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में कहा मिसेज वाड्रा की चमक धमक बस मीडिया में है. उत्तर प्रदेश में जमीनी स्तर पर जो काम हुआ है वह दिख रहा है. मोदी सरकार ने जो वादे किए थे वह निभाए हैं. वह साफ़ दिख रहा है. जिस गंगा में मिसेज वाड्रा नौका विहार कर रही हैं, वह गंगा की तस्वीर बताती है कि मोदी और योगी सरकार ने जमीन पर क्या किया है.
मुलायम सिंह यादव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में अपना पक्ष रखते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा यह मामला सीधे अदालत से जुड़ा हुआ है. इसका राजनीति से कोई वास्ता नहीं. दिलचस्प है 12 साल से मुलायम सिंह यादव और उनके पुत्र अखिलेश और प्रतीक के खिलाफ आय से अधिक मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है. सीबीआई इस मामले में जांच में लेटलतीफी करती है.
अब सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को फिर निर्देश दिया है कि मुलायम परिवार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में प्रगति रिपोर्ट क्या है? वह 2 हफ्ते के अंदर सामने रखी जाए. मुलायम सिंह के साथ का सत्ता के साथ हमेशा गठजोड़ रहने के कारण वह सीबीआई जांच से बचते रहे हैं.