लखनऊ: केंद्रीय विद्यालय संगठन ने उत्तर प्रदेश समेत देश के सभी केंद्रीय विद्यालयों में नए सत्र के दाखिले का कार्यक्रम जारी कर दिया है. केंद्रीय विद्यालय की पहली कक्षा में दाखिले के लिए आवेदन पूर्व में दिए जा चुके हैं. इन आवेदनों के आधार पर 23 जून को पहली सूची जारी की जाएगी. इसके अलावा, कक्षा 11 में 10वीं के परीक्षा परिणाम जारी होने के 10 दिन के बाद दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. कक्षा 11 को छोड़कर अन्य सभी कक्षाओं में दाखिले की अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित की गई है.
- 23 जून को पहली सूची जारी होगी.
- 30 जून को दूसरी सूची जारी की जाएगी.
- 5 जुलाई को सीटें खाली रहने पर तीसरी सूची जारी होगी.
पढ़ें: दिल्ली के दौरे पर सीएम योगी, पीएम मोदी-अमित शाह से करेंगे मुलाकात
यह है 11वीं कक्षा में प्रवेश का कार्यक्रम
- सीबीएसई दसवीं के नतीजे आने के 10 दिन के भीतर 11वीं में दाखिले की पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी.
- सीबीएसई दसवीं के नतीजे आने के 20 दिन के भीतर दाखिले की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.
- केंद्रीय विद्यालय के बच्चों के दाखिले होने के बाद 11वीं कक्षा में अन्य स्कूलों के बच्चों को दाखिले का मौका मिल सकेगा.
- CBSE दसवीं के नतीजे जारी होने के 30 दिन के भीतर प्रवेश की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.
कक्षा 1 और 11 को छोड़कर अन्य में दाखिले का कार्यक्रम
- 24 जून को दाखिले की सूची जारी की जाएगी.
- 25 से 30 जून के बीच दाखिले लिए जाएंगे.