लखनऊ: केंद्रीय विद्यालय संगठन लखनऊ रीजन ने इस बार 9वीं और 11वीं कक्षा की परीक्षाओं के पैटर्न में बदलाव कर दिया है. अभी तक इन वार्षिक परीक्षाओं का कार्यक्रम से लेकर प्रश्नपत्र तक रीजनल कार्यालय के स्तर पर तैयार किया जाता था. लेकिन कोरोना संक्रमण और उसके बाद के हालातों को देखते हुए इस साल की परीक्षा विद्यालय स्तर पर कराई जानी है.
रीजनल कार्यालय की ओर से सहायक आयुक्त प्रीति सक्सेना की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं. इनके मुताबिक कोरोना संक्रमण को देखते हुए कक्षा 3 से 9 तक और 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं मार्च महीने में आयोजित की जाएगी.
यह परीक्षा 1 मार्च से 30 मार्च 2021 के बीच विद्यालय स्तर पर होगी. इनके नतीजे 27 मार्च को घोषित किए जाएंगे. साफ ये है कि कक्षा 9 और 11 के पेपर और कार्यक्रम स्कूल स्तर पर ही बनाए जाएंगे.
इसे भी पढे़ं- नए जीवन के सफर पर चल पड़े 30 जोड़े