लखनऊः कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिली जीत के बाद उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. शनिवार की दोपहर बहुमत मिलने के बाद कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पर बड़े नेताओं का आना शुरू हो गया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ कांग्रेस कार्यालय पर नाचना व जश्न मनाना शुरू कर दिया. यहां कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे समेत कई बड़े नेता पहुंचे. हालांकि यूपी निकाय चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन बीते चुनाव की तुलना में भी काफी खराब रहा.
गदा लेकर पार्टी कार्यालय पहुंचे कार्यकर्ताः कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत से उत्साहित कांग्रेस कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय गदा लेकर पहुंचे. यहां पार्टी की जीत के उत्साह से लबरेज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बजरंगबली को बदनाम करने का काम किया. भाजपा ने जनता के मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए और अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए बजरंगबली को चुनावी मुद्दा बनाने की कोशिश की. जिसे कर्नाटक की जनता ने पूरी तरह से नकार दिया. इसी प्रतीक के तौर पर कांग्रेस कार्यकर्ता गदा लेकर जश्न मना रहे हैं.
बजरंगबली ने दिया सच का साथः कांग्रेस पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री नकुल दुबे ने कहा कि बजरंगबली ने सच्चाई का साथ दिया. जनता के मुद्दों की बात करने वाले हमारे नेता राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के जिन मुद्दों को जनता के बीच में पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे, उसमें बजरंगबली के आशीर्वाद से लोगों तक पहुंचाने में सफल रहे. इसी का परिणाम है कि कांग्रेस पार्टी कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सारे हथकंडे को फेल कर दिया.
लगातार दो प्रदेश में जीत से गदगद कांग्रेसी कार्यकर्ताः पूर्व मंत्री नकुल दुबे ने कहा कि बीते 6 महीने के अंदर देश के दो राज्यों में कांग्रेस की सरकार आने से उत्तर प्रदेश के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में जोश बढ़ गया है. पार्टी के पुराने नेताओं का कहना है कि बीते 10 साल से पार्टी लगातार चुनाव दर चुनाव हारती चली आ रही है. पर बीते 6 महीने में पहले हिमाचल प्रदेश और अब कर्नाटक जैसे बड़े राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में जीत ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया है. पार्टी को अब इसका फायदा आने वाले अगले विधानसभा चुनाव में मिलेगा.
यह भी पढे़ं-निकाय चुनाव में काम आया भारतीय जनता पार्टी का मुस्लिम कार्ड, जानिए कितने प्रत्याशी जीते