लखनऊ : कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर संस्थान और बाबू बनारसी दास कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज के बीच गुरुवार को समझौता ज्ञापन हुआ. केएसएसएससीआई (KSSSCI) में बीबीडीसीओडीएस (BBDCODS) के ओरो मैक्सिलोफेशियल सर्जरी पीजी छात्रों के संरचित प्रशिक्षण की सुविधा के लिए कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर संस्थान और बाबू बनारसी दास कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज, लखनऊ के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए गए हैं.
समझौता ज्ञापन के आदान-प्रदान समारोह में प्रो. राधा कृष्ण धीमन, निदेशक कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर संस्थान (केएसएसएससीआई), प्रो. पुनीत आहूजा, प्रिंसिपल बीबीडीसीओडीएस (बाबू बनारसी दास कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज), प्रो. हेमंत गुप्ता, प्रमुख, ओएमएफएस और प्रो. हेमंत मेहरा, प्रो. सबुही कुरैशी, डीन, केएसएसएससीआई, प्रो. अनुपम वर्मा, सीएमएस, डॉ. शरद सिंह, संकाय प्रभारी (अनुसंधान) और डॉ. गौरव सिंह, एचओडी, हेड एंड नेक (ओएमएफएस) इस अवसर पर उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें : अतीक का पाकिस्तान कनेक्शन, अशरफ करता था आतंकी ट्रेनिंग के लिए युवाओं का माइंडवॉश !