लखनऊ: बुधवार को भारत रत्न से सम्मानित प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की भव्य अष्टधातु की प्रतिमा का अनावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोक भवन में एक भव्य समारोह के बीच किया. खास बात यह रही कि इस पूरे कार्यक्रम को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री व राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह को आमंत्रण पत्र नहीं मिला. इसको लेकर तमाम तरह के सवाल उठना भी स्वाभाविक है कि आखिर कहां क्या चूक हुई कि अटल बिहारी बाजपेई के करीबी नेताओं में से एक कल्याण सिंह को आमंत्रण पत्र नहीं मिल पाया.
पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह के आवास और उनके करीबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अटल जी की प्रतिमा अनावरण को लेकर राज्य सरकार की तरफ से उन्हें कोई भी आमंत्रण पत्र प्राप्त नहीं हुआ था. इसलिए कल्याण सिंह लोक भवन में आयोजित समारोह में शिरकत करने के लिए भी नहीं पहुंचे. वह योगी सरकार में राज्य मंत्री अपने पोते संदीप सिंह के आवास पर दिनभर मौजूद रहे और जो लोग उनसे मिलने आए वह उनसे मिलते भी रहे.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने अटल जी की प्रतिमा का किया लोकार्पण
अटल के करीबियों में शामिल थे कल्याण सिंह
- कल्याण सिंह पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के करीबी नेताओं में से एक रहे हैं.
- आज जब अटल जी की भव्य प्रतिमा का अनावरण हुआ तो कल्याण सिंह उस कार्यक्रम में शरीक नहीं हुए.
- कल्याण सिंह के करीबी सूत्रों का कहना है कि सरकार या फिर अधिकारियों की तरफ से उन्हें आमंत्रण पत्र नहीं मिला.
- इसको लेकर वह समारोह में शामिल नहीं हुए और दिनभर वह अपने पोते के आवास पर ही रहे.
कल्याण सिंह को आमंत्रण पत्र न मिलने के सवाल पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पल्ला झाड़ते नजर आये. वहीं कुछ लोग इसे अफसरों के स्तर पर हुई चूक मानते हैं.
ये भी पढ़ें: राजनीति के पटल पर आज भी जिंदा हैं अटल
बीजेपी के एक नेता ने नाम न लिखने की शर्त पर कहा कि यह अधिकारियों के स्तर पर चूक हुई है कि उन्हें आमंत्रण पत्र नहीं भेजा जा सका. कल्याण सिंह वरिष्ठ नेता हैं उन्हें नजरअंदाज बिल्कुल भी नहीं किया जा सकता है. अधिकारियों को कम से कम इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि कौन-कौन से वरिष्ठ नेता हैं. उन्हें आमंत्रण पत्र मिला या नहीं, इस बात की चिंता जरूर होनी चाहिए नहीं तो इससे संदेश ठीक नहीं जाएंगे.
समारोह में नहीं दिखे कल्याण सिंह के पोते राज्यमंत्री संदीप सिंह
वहीं अटल जी की प्रतिमा अनावरण समारोह में कल्याण सिंह के पोते राज्य मंत्री संदीप सिंह भी कहीं नजर नहीं आए. इसको लेकर भी तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. वहीं इस पूरे मुद्दे पर अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश अवस्थी ने ईटीवी संवाददाता से फोन पर कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है.