लखनऊ: राज्य ललित कला अकादमी परिसर में 60वें स्थापना दिवस एवं चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव के अवसर पर ‘कला रंग उत्सव’ के अंतर्गत चार से 10 फरवरी तक हुए विभिन्न आयोजनों पर आधारित फोटोग्राफी प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है. यह फोटो प्रतियोगिता लखनऊ व आस-पास के जिलों के उत्सव में शामिल मात्र फोटो जर्नलिस्ट के लिए ही है.
16 फरवरी तक भेजी जा सकती हैं प्रविष्टियां
अकादमी के सचिव डाॅ.यशवंत सिंह राठौर ने बताया कि तय नियमों के मुताबिक, इस प्रतियोगिता में केवल फोटो जर्नलिस्ट ही भाग कर सकते हैं. एक प्रतिभागी द्वारा न्यूनतम तीन या अधिकतम पांच फोटो प्रविष्टि के रूप में प्रेषित किया जा सकता हैं. यह प्रविष्टियां प्रतिभागी द्वारा सम्बन्धित फोटो एवं फार्म भरकर एक साथ अटैचमेन्ट करते हुए जे.पी.जी. फार्मेट में अकादमी की ई-मेल पर 16 फरवरी, शाम पांच बजे तक प्रेषित कर सकते हैं. ई-मेल करते समय ई-मेल के विषय के खाने में ‘कला रंग उत्सव फोटो प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी’ अंकित किया जाना आवश्यक है. अलग-अलग ई-मेल व निर्धारित समय के उपरान्त ई-मेल की गयी प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा.
प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिए जाएंगे
उन्होंने ने बताया कि प्राप्त प्रविष्टियों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार क्रमशः पांच, तीन व दो हजार रुपये के चयनित किए जाएंगे. साथ ही पांच सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे. पुरस्कार अकादमी के आगामी आयोजन के दौरान प्रतिभागियों को प्रदान किया जाएंगे. स्वीकृत प्रविष्टियों के प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में भाग लेने का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा. पुरस्कारों का चयन प्राप्त प्रविष्टियों में से अकादमी द्वारा गठित निर्णायक समिति के माध्यम से किया जाएगा. फार्म व मार्गदर्शक नियम अकादमी की वेबसाइट से डाउनलोड किये जा सकते हैं.
16 फरवरी तक चलेगी कला-रंग महोत्सव में फोटोग्राफी प्रतियोगिता - रंग महोत्सव फोटोग्राफी प्रतियोगिता 2021
लखनऊ स्थित राज्य ललित कला अकादमी परिसर में 60वें स्थापना दिवस एवं चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव के अवसर पर ‘कला रंग उत्सव’ के अंतर्गत चार से 10 फरवरी तक हुए विभिन्न आयोजनों पर आधारित फोटोग्राफी प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है.
लखनऊ: राज्य ललित कला अकादमी परिसर में 60वें स्थापना दिवस एवं चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव के अवसर पर ‘कला रंग उत्सव’ के अंतर्गत चार से 10 फरवरी तक हुए विभिन्न आयोजनों पर आधारित फोटोग्राफी प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है. यह फोटो प्रतियोगिता लखनऊ व आस-पास के जिलों के उत्सव में शामिल मात्र फोटो जर्नलिस्ट के लिए ही है.
16 फरवरी तक भेजी जा सकती हैं प्रविष्टियां
अकादमी के सचिव डाॅ.यशवंत सिंह राठौर ने बताया कि तय नियमों के मुताबिक, इस प्रतियोगिता में केवल फोटो जर्नलिस्ट ही भाग कर सकते हैं. एक प्रतिभागी द्वारा न्यूनतम तीन या अधिकतम पांच फोटो प्रविष्टि के रूप में प्रेषित किया जा सकता हैं. यह प्रविष्टियां प्रतिभागी द्वारा सम्बन्धित फोटो एवं फार्म भरकर एक साथ अटैचमेन्ट करते हुए जे.पी.जी. फार्मेट में अकादमी की ई-मेल पर 16 फरवरी, शाम पांच बजे तक प्रेषित कर सकते हैं. ई-मेल करते समय ई-मेल के विषय के खाने में ‘कला रंग उत्सव फोटो प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी’ अंकित किया जाना आवश्यक है. अलग-अलग ई-मेल व निर्धारित समय के उपरान्त ई-मेल की गयी प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा.
प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिए जाएंगे
उन्होंने ने बताया कि प्राप्त प्रविष्टियों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार क्रमशः पांच, तीन व दो हजार रुपये के चयनित किए जाएंगे. साथ ही पांच सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे. पुरस्कार अकादमी के आगामी आयोजन के दौरान प्रतिभागियों को प्रदान किया जाएंगे. स्वीकृत प्रविष्टियों के प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में भाग लेने का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा. पुरस्कारों का चयन प्राप्त प्रविष्टियों में से अकादमी द्वारा गठित निर्णायक समिति के माध्यम से किया जाएगा. फार्म व मार्गदर्शक नियम अकादमी की वेबसाइट से डाउनलोड किये जा सकते हैं.