लखनऊ: थाना काकोरी पुलिस व डीसीपी साउथ की सर्विलांस टीम ने कड़ी मशक्कत कर 8 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक हिस्ट्रीशीटर भी शामिल है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अगवा किए गए युवक को बरामद किया है. डीसीपी साउथ रवि कुमार ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 20 हजार का इनाम देने की घोषणा की है.
क्या था पूरा मामला
बुधवार को थाना काकोरी पर शाह आलम पुत्र निवासी डालीगंज लखनऊ द्वारा काकोरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया. शिकायतकर्ता के मुताबिक कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनके मित्र लालमन जायसवाल पुत्र ब्रह्मानन्द जायसवाल (22 वर्ष) को मछली मंडी दुबग्गा कोतवाली क्षेत्र काकोरी से सुबह अगवा कर लिया गया. अपहरणकर्ताओं ने उसे छोड़ने के एवज में 1,40,000 की मांग की. फिरौती मांगने के तुरंत बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद डीसीपी साउथ के निर्देशन में थाना काकोरी से एक पुलिस टीम का गठन किया गया.
अपहरणकर्ताओं द्वारा मोबाइल पर बातकर पैसे लेकर जेहटा माल रोड स्थित बेता पुल के पास बुलाया गया था. सूचना मिलते ही उक्त स्थान पर पुलिस की टीम मौजूद थी. पुलिस की टीम और सर्विलांस की मदद से सभी 8 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों के पास से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक अल्टो कार, एक मोटरसाइकिल, 9 मोबाइल और एटीएम कार्ड भी बरामद किया है. हिस्ट्रीशीटर अपहरणकर्ता को पूछताछ कर जेल भेज दिया गया. आरोपियों के नाम मो. सुहैल, मो. सऊद, शिवा वाल्मीकि, केतन वाल्मीकि, मो. शारिक, आदित्य कुमार, इकरार अहमद, नबील अहमद है. सभी लखनऊ के रहने वाले है.
थाना काकोरी पुलिस और डीसीपी साउथ की सर्विलांस टीम ने 8 अपहरणकर्ताओं को हवालात के पीछे भेजा है. मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 20 हजार का इनाम देने की घोषणा की गई है.
-रवि कुमार, डीसीपी साउथ लखनऊ