लखनऊ: दिन-प्रतिदिन फैशन बढ़ता जा रहा है और इसकी डिमांड मेट्रोपॉलिटन सिटीज के साथ छोटे-छोटे शहरों तक में होने लगी है. जिसे देखते हुए शुक्रवार को फैशन के नए कलेवर के साथ भारतीय परिधानों के एक नए स्टोर का शुभारंभ किया गया. स्टोर का उद्घाटन अवध मैंगो ग्रोवर्स एसोसिएशन की निदेशक और यूपी मैंगो फेस्टिवल की संस्थापक ज्योत्सना कौर हबीबुल्लाह ने फीता काटकर किया.
फैशन की डिमांड हर जगह अधिक है. और ऐसे स्टोर का खुलना जहां पर भारतीय परिधानों को बढ़ावा दिया जा रहा हो जो और भी अच्छा है. ये स्टोर्स रोजगार के अवसर बढ़ाते हैं. साथ ही हमारी कारीगरी को भी प्रोत्साहन देते हैं. ऐसे स्टोर्स भारतीय परंपराओं को भी समझने का एक नया मौका देते हैं.
ज्योत्सना कौर, संस्थापक, यूपी मैंगो फेस्टिवल
यह भी पढ़े: लखनऊ: एक ऐसा भगवाधारी जो करता है सीएम योगी की पूजा
लखनऊ में ऐसे स्टोर का खुलना हमारे लिए बेहद गर्व की बात है. हम यहां पर भारतीय परिधानों के एक नए ट्रेंड को लेकर आए हैं. खास बात यह है कि यह आम लोगों के लिए भी एक बेहतरीन कलेवर के रूप में लोगों के सामने आएगा.
शीतल कपूर, प्रबंध निदेशक