लखनऊ: मुख्यमंत्री आवास के बगल में बने न्यायमूर्ति राकेश श्रीवास्तव की सुरक्षा (Justice Rakesh Srivastava security) में तैनात सिपाही गोली लगने से घायल (Soldier injured by bullet) हो गया. सिपाही को घायल देख ड्यूटी पर तैनात अन्य पुलिसकर्मियों ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी और घायल को आनन-फानन में सिविल अस्पताल (Civil Hospital Lucknow) में भर्ती कराया. घायल सिपाही की हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे केजीएमयू के ट्रामा सेंटर (KGMU Trauma Center Lucknow) रेफर कर दिया. ट्रामा सेंटर में सिपाही को लगी गोली निकाल दी गई है, लेकिन अभी हालत गंभीर बनी हुई है. स्थनीय पुलिस गोली कैसे चल गई इस मामले पर जांच-पड़ताल करने में जुटी हुई है.
मिली जानकारी के मुताबिक, कालिदास मार्ग-3 (Kalidas Marg Lucknow) में न्यायमूर्ति राकेश श्रीवास्तव का आवास (Justice Rakesh Srivastava residence ) है.सिपाही रोजाना की तरह मंगलवार की सुबह पीएसी से ड्यूटी पर आया हुआ था. मनोज की ड्यूटी न्यायमूर्ति के आवास के बाहर सुरक्षा में लगा हुआ था. मनोज मंगलवार की सुबह लगभग 4 बजे ड्यूटी पर पहुंचा था, लेकिन 4:30 से 5:00 बजे के बीच सिपाही की एसएलआर से गोली चल गई. इस दौरान गोली मनोज के गर्दन के पास लग गई. गोली की आवाज सुनते ही कालिदास मार्ग पर तैनात अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घायल को इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया.
यह भी पढ़ें: सीएम योगी के बहनोई का पुलिस ने काटा चालान, शांति भंग की आशंका में हुई कार्रवाई
एसीपी हजरतगंज अखिलेश सिंह की मानें तो घायल सिपाही 2018 बैच का है. सिपाही का नाम मनोज कुमार मौर्य (26) है, जो मूलरूप से जिला बलरामपुर का रहने वाला है. आज सुबह सुरक्षा के दौरान सिपाही ने अपनी एसएलआर को पैरों के बीच में खड़ा किया था. इसी बीच अचानक मिस फायर (Misfire) हो गया. फिलहाल सिपाही का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है. सिपाही पीएसी के 30 बटालियन A दल में तैनात था. मनोज की 20 फरवरी को शादी भी होने वाली है. इस घटना की जानकारी लगते ही परिजन भी लखनऊ आ पहुंचे हैं.