लखनऊ: राजधानी लखनऊ में शनिवार को ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने सरोजनी नगर थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाना परिसर में बने नवीन भवनों, माल खाना, शौचालयों, रजिस्टर, असलहे व कारतूस के बारे में जानकारी ली. थाना में लंबित चल रहे मुकदमे , वांछित अभियुक्तों, खड़े वाहनों आदि के संबंध में जानकारी की. इस दौरान डीसीपी मध्य सोमेन वर्मा, एसीपी कृष्णा नगर हरीश कुमार भदौरिया, थाना अध्यक्ष आनंद शाही, बंथरा थाना अध्यक्ष प्रीति यादव सहित सरोजनी नगर के उप निरीक्षक व आरक्षी मौजूद रहे.
वाहनों के रखरखाव संबंधित दिए निर्देश
थाने में जब्त किए गए वाहन कई जगह अलग-अलग खड़े थे. जिस पर ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने सभी वाहनों को मामलों के अनुसार क्रम में लगाने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए. उन्होंने साफ-सफाई और सफाईकर्मी से संबंधित जानकारी की, तो पता चला कि सफाईकर्मी खुद काम न करके अपने बेटे या अन्य को काम पर लगा रहा है. जिस पर उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि यदि वह ड्यूटी नहीं कर पाए, तो इस्तीफा दे. अन्य से ड्यूटी कराने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
फरियादियों की सुनी समस्याएं
शनिवार को थाना दिवस के अवसर पर ज्वाइंट कमिश्नर ने थाने में आए फरियादियों की समस्याएं सुनी और उनके समाधान के लिए संबंधित पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया. थाना परिसर में कितने असलहे और कारतूस है. इसकी भी जानकारी उन्होंने की. साथ की पुलिसकर्मियों को एलाॅट असलहों को बारे में भी जानकारी की. सरोजिनी नगर क्षेत्र में कार्य कर रहे चौकीदारों से ज्वाइंट कमिश्नर ने बातचीत की और उनको कंबल, टॉर्च आदि सामान देकर सम्मानित किया.
वाटर प्लांट का किया उद्घाटन
थाने में लगाए गए वाटर प्लांट का भी उन्होंने उद्घाटन किया. आरो वाटर प्लांट पर्वतारोही अरुणिमा सिन्हा की संस्था द्वारा लगाया गया है. ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने बताया कि सरोजनी नगर थाने का वार्षिक निरीक्षण किया गया है. इस मौके पर थाने में कुछ कमियां भी मिली है, जिन्हें दूर करने के निर्देश दिए गए हैं.