लखनऊः कोविड-19 जैसी महामारी को देखते हुए शासन और प्रशासन ने खाद्य और कृषि संबंधित संयंत्रों को लाने और ले जाने के लिए पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया है. इसी सिलसिले में ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
उन्होंने कहा कि सड़कों पर निकल रही गाड़ियों को चेक किया जाए. अगर उस गाड़ी में कृषि संबंधित संयंत्र या खाद्य सामग्री है तो उसे न रोका जाए. साथ ही एक आदेश जारी किया गया है कि जो भी व्यक्ति कृषि संबंधी और खाद्य संबंधी वस्तुओं को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने का कार्य कर रहे हैं. वह सभी लोग जिला प्रशासन के माध्यम से पास बनवा लें.
इसे भी पढ़ें- बच्चों की पढ़ाई को लेकर सरकार ने उठाए कदम, बाल अधिकार आयोग सदस्य ने दी जानकारी
ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने बताया कि इस संबंध में पुलिस कर्मियों को पहले ही निर्देशित कर दिया गया है. क्योंकि यदि खाद्य संबंधी और कृषि संयंत्र संबंधी गाड़ियां जा रही हैं. उन गाड़ियों में लदा हुआ सामान कर्मियों को दिखेगा. अतः खाद्य और कृषि संबंधी संयंत्र लाने ले जाने में किसी भी तरह की दिक्कत न हो. सभी एक दूसरे के साथ सहयोग करें.