लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सिविल कोर्ट परिसर में हुए देसी बम कांड के मुख्य आरोपी जीतू यादव को लखनऊ पुलिस ने जेल भेज दिया है. बीते कई दिनों से जीतू यादव राजधानी लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल में भर्ती था. बुधवार को अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद जीतू यादव को जेल भेजा गया है.
वकीलों ने की थी जीतू की पिटाई
लखनऊ की सिविल कोर्ट परिसर में 2 वकीलों के गुटों में हुए संघर्ष व कचहरी परिसर में देसी बम से हमला करने के मुख्य आरोपी जीतू यादव को पुलिस ने जेल भेज दिया है. घटना के बाद वकील संजीव लोधी ने जीतू यादव सहित कई अन्य के खिलाफ वजीरगंज थाने में हत्या के प्रयास की धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई थी. हालांकि बम कांड के बाद जीतू यादव की कुछ वकीलों ने पिटाई कर दी थी, जिसके बाद जीतू यादव को अस्पताल में भर्ती था.
यह भी पढ़ें- लखनऊ सीजेएम कोर्ट बम धमाका मामले में तीन FIR दर्ज, 4 टीमें कर रही जांच
अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने जीतू यादव को अस्पताल से ही गिरफ्तार कर लिया था. मजिस्ट्रेट के सामने पेश होने के बाद बीमार होने के चलते जीतू अस्पताल में भर्ती थे. जैसे ही अस्पताल में जीतू यादव को डिस्चार्ज किया पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है. एडिशनल डीसीपी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि अस्पताल से डिस्चार्ज किए जाने के बाद आरोपी जीतू यादव को जेल भेजा गया है.