ETV Bharat / state

लखनऊ पहुंचे जितिन प्रसाद, एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत - जितिन प्रसाद

बीते 9 जून को कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद (jitin prasada) आज लखनऊ पहुंचे है. जितिन के स्वागत के लिए लखनऊ के बीजेपी मुख्यालय पर तैयारी पूरी कर ली गई है. एयरपोर्ट पर भारी संख्या में मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जितिन प्रसाद का जोरदार स्वागत किया.

लखनऊ पहुंचे जितिन प्रसाद
लखनऊ पहुंचे जितिन प्रसाद
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 10:31 AM IST

Updated : Jun 19, 2021, 2:29 PM IST

लखनऊः कांग्रेस से भाजपाई बने पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद (jitin prasada) आज दोपहर में लखनऊ पहुंचे. भाजपा में शामिल होने के बाद जितिन प्रसाद पहली बार लखनऊ पहुंचे हैं. ऐसे में एयरपोर्ट पर मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जितिन प्रसाद का जोरदार स्वागत किया. बीजेपी मुख्यालय में जितिन प्रसाद के स्वागत की तैयारी है. जितिन प्रसाद लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल समेत कई बीजेपी नेताओं से मुलाकात करेंगे.

बतादें कि जितिन प्रसाद की लखनऊ पहुंचने की सूचना पर बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता रहे. कार्यकर्ताओं ने नारे लगाने के साथ ही फूल माला पहनाकर जितिन प्रसाद का भव्य स्वागत किया. इस दौरान ब्राह्मण चेतना परिषद के जिला अध्यक्ष, कांग्रेस के पीसीसी सदस्य व बड़ी संख्या में जितिन प्रसाद के समर्थक भी एयरपोर्ट पर मौजूद रहे.

लखनऊ पहुंचे जितिन प्रसाद

समर्थकों ने बताया कि जितिन प्रसाद सभी वर्गों के नेता हैं. उनके पास जो भी जाता है जितिन प्रसाद सभी की मदद करते हैं. उन्हें विकास पुरुष के रूप में देखा जाता है. हम लोग जितिन प्रसाद के साथ हैं. वही ब्राम्हण चेतना परिषद सीतापुर जिला अध्यक्ष ने बताया कि जितिन प्रसाद के आने से भारतीय जनता पार्टी के साथ ब्राह्मणों वर्ग जुड़ेगा. आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को काफी मदद मिलेगी.

कांग्रेस पार्टी छोड़ने के सवाल पर कार्यकर्ताओं ने बताया कि जितिन प्रसाद ऊर्जावान नेता है और वह सभी लोगों की मदद करना चाहते हैं. कांग्रेस पार्टी में उनको उचित सम्मान नहीं मिल रहा था. कांग्रेस पार्टी का जनाधार भी उत्तर प्रदेश में लगभग खत्म हो चुका है. जिसके कारण जितिन प्रसाद में भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की.

एयरपोर्ट पर मौजूद बीजेपी कार्यकर्ता
एयरपोर्ट पर मौजूद बीजेपी कार्यकर्ता


नौ जून को भाजपा में हुए शामिल
जितिन प्रसाद बीते 9 जून को कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं. उनके भाजपा में शामिल होने को भाजपा की आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रसाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, पीयूष गोयल समेत अन्य केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं. इसके बाद वह आज भाजपा के प्रदेश नेतृत्व से मुलाकात करेंगे.

2022 के चुनाव पूर्व ब्रह्मण मतदाताओं को रिझाने की कोशिश

अभी विधानसभा चुनाव में वक्त है, लेकिन बीजेपी अभी से विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष 31 मई को लखनऊ आए थे. तीन दिनों तक लखनऊ प्रवास के दौरान उन्होंने पार्टी के नेताओं, प्रदेश पदाधिकारियों, सरकार के मंत्रियों और नेतृत्व से मुलाकात कर एक फीडबैक लिया था. बीएल संतोष ने यूपी की तैयार रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को सौंपी. इसके बाद केंद्रीय नेतृत्व सक्रिय हुआ.

पढ़ें-फूंक-फूंक कर कदम आगे बढ़ा रहे अखिलेश यादव, बीजेपी के लिए तैयार कर रहे ऐसा चक्रव्यूह

माना जा रहा है कि भाजपा ने ब्राह्मणों की नाराजगी दूर करने के लिए जितिन प्रसाद जैसे नेता को पार्टी में शामिल किया है. प्रदेश में ब्राह्मण मतदाताओं की करीब 12 से 14% हिस्सेदारी मानी जा रही है. ब्राह्मण मतदाताओं को भाजपा का कोर वोटर माना जा रहा है. ऐसे में भाजपा नहीं चाहती कि उसका कोर वोटर 2022 में दूसरे दलों के साथ खड़ा दिखाई दे. ऐसे में दूसरे दलों के नेताओं को पार्टी में शामिल कराने से लेकर, सरकार और संगठन में उनके भागीदारी को बढ़ाने पर जोर दिया जाने लगा है.

लखनऊ में जितिन का स्वागत
लखनऊ में जितिन का स्वागत

भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर होगा स्वागत

जितिन प्रसाद के लखनऊ पहुंचने पर भाजपा परिवार में उनका स्वागत किया जाएगा. पार्टी कार्यालय पर इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. जानकारी के मुताबिक जितिन प्रसाद करीब 1:30 बजे लखनऊ पहुंचेंगे. सबसे पहले भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पर आएंगे जहां पार्टी के कार्यकर्ता, नेता उनका भाजपा में परिवार में स्वागत करेंगे, इसके बाद जितिन प्रसाद पार्टी के नेताओं से मुलाकात करेंगे.

लखनऊः कांग्रेस से भाजपाई बने पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद (jitin prasada) आज दोपहर में लखनऊ पहुंचे. भाजपा में शामिल होने के बाद जितिन प्रसाद पहली बार लखनऊ पहुंचे हैं. ऐसे में एयरपोर्ट पर मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जितिन प्रसाद का जोरदार स्वागत किया. बीजेपी मुख्यालय में जितिन प्रसाद के स्वागत की तैयारी है. जितिन प्रसाद लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल समेत कई बीजेपी नेताओं से मुलाकात करेंगे.

बतादें कि जितिन प्रसाद की लखनऊ पहुंचने की सूचना पर बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता रहे. कार्यकर्ताओं ने नारे लगाने के साथ ही फूल माला पहनाकर जितिन प्रसाद का भव्य स्वागत किया. इस दौरान ब्राह्मण चेतना परिषद के जिला अध्यक्ष, कांग्रेस के पीसीसी सदस्य व बड़ी संख्या में जितिन प्रसाद के समर्थक भी एयरपोर्ट पर मौजूद रहे.

लखनऊ पहुंचे जितिन प्रसाद

समर्थकों ने बताया कि जितिन प्रसाद सभी वर्गों के नेता हैं. उनके पास जो भी जाता है जितिन प्रसाद सभी की मदद करते हैं. उन्हें विकास पुरुष के रूप में देखा जाता है. हम लोग जितिन प्रसाद के साथ हैं. वही ब्राम्हण चेतना परिषद सीतापुर जिला अध्यक्ष ने बताया कि जितिन प्रसाद के आने से भारतीय जनता पार्टी के साथ ब्राह्मणों वर्ग जुड़ेगा. आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को काफी मदद मिलेगी.

कांग्रेस पार्टी छोड़ने के सवाल पर कार्यकर्ताओं ने बताया कि जितिन प्रसाद ऊर्जावान नेता है और वह सभी लोगों की मदद करना चाहते हैं. कांग्रेस पार्टी में उनको उचित सम्मान नहीं मिल रहा था. कांग्रेस पार्टी का जनाधार भी उत्तर प्रदेश में लगभग खत्म हो चुका है. जिसके कारण जितिन प्रसाद में भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की.

एयरपोर्ट पर मौजूद बीजेपी कार्यकर्ता
एयरपोर्ट पर मौजूद बीजेपी कार्यकर्ता


नौ जून को भाजपा में हुए शामिल
जितिन प्रसाद बीते 9 जून को कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं. उनके भाजपा में शामिल होने को भाजपा की आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रसाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, पीयूष गोयल समेत अन्य केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं. इसके बाद वह आज भाजपा के प्रदेश नेतृत्व से मुलाकात करेंगे.

2022 के चुनाव पूर्व ब्रह्मण मतदाताओं को रिझाने की कोशिश

अभी विधानसभा चुनाव में वक्त है, लेकिन बीजेपी अभी से विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष 31 मई को लखनऊ आए थे. तीन दिनों तक लखनऊ प्रवास के दौरान उन्होंने पार्टी के नेताओं, प्रदेश पदाधिकारियों, सरकार के मंत्रियों और नेतृत्व से मुलाकात कर एक फीडबैक लिया था. बीएल संतोष ने यूपी की तैयार रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को सौंपी. इसके बाद केंद्रीय नेतृत्व सक्रिय हुआ.

पढ़ें-फूंक-फूंक कर कदम आगे बढ़ा रहे अखिलेश यादव, बीजेपी के लिए तैयार कर रहे ऐसा चक्रव्यूह

माना जा रहा है कि भाजपा ने ब्राह्मणों की नाराजगी दूर करने के लिए जितिन प्रसाद जैसे नेता को पार्टी में शामिल किया है. प्रदेश में ब्राह्मण मतदाताओं की करीब 12 से 14% हिस्सेदारी मानी जा रही है. ब्राह्मण मतदाताओं को भाजपा का कोर वोटर माना जा रहा है. ऐसे में भाजपा नहीं चाहती कि उसका कोर वोटर 2022 में दूसरे दलों के साथ खड़ा दिखाई दे. ऐसे में दूसरे दलों के नेताओं को पार्टी में शामिल कराने से लेकर, सरकार और संगठन में उनके भागीदारी को बढ़ाने पर जोर दिया जाने लगा है.

लखनऊ में जितिन का स्वागत
लखनऊ में जितिन का स्वागत

भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर होगा स्वागत

जितिन प्रसाद के लखनऊ पहुंचने पर भाजपा परिवार में उनका स्वागत किया जाएगा. पार्टी कार्यालय पर इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. जानकारी के मुताबिक जितिन प्रसाद करीब 1:30 बजे लखनऊ पहुंचेंगे. सबसे पहले भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पर आएंगे जहां पार्टी के कार्यकर्ता, नेता उनका भाजपा में परिवार में स्वागत करेंगे, इसके बाद जितिन प्रसाद पार्टी के नेताओं से मुलाकात करेंगे.

Last Updated : Jun 19, 2021, 2:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.