गया: पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मुजफ्फरपुर में एसकेएमसीएच के पीछे अधजले लवारिस शवों के मिलने पर प्रतिक्रिया दी है. मांझी ने कहा कि ये शव गरीबों के हो सकते हैं. आंकड़ों को कम करने के लिए शवों को छिपा कर जलाया गया है. मांझी ने नीतीश कुमार से इसकी गहनता से जांच की मांग की है.
मुजफ्फरपुर में श्री कृष्ण मेमोरियल कॉलेज अस्पताल के पीछे झाड़ियों में अधजले शव मिलने से सनसनी फैल गई है. इस घटना पर जीतनराम मांझी ने कहा कि अस्पताल में जहां गड़बड़ी ही गड़बड़ी है, वहां कुछ भी संभव है. अस्पताल परिसर के पीछे जो अधजले शव मिले हैं वो गरीब के भी हो सकते हैं. मौत के आंकड़े कम दिखाने के लिए गरीबों के शव को जलाया गया है.
'दोषी पर हो कार्रवाई'
मांझी ने कहा कि इस तरह का जो मामला आया है, इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गहनता से जांच करवानी चाहिए. इसमें जो भी शामिल पाए जाएं उस पर त्वरित जांच कर करवाई की जानी चाहिए. उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर सवाल उठाया है और इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है. जब तक दोषी पर कार्रवाई नहीं होगी तब तक ऐसे ही होते रहेगा.