ETV Bharat / state

लखनऊ में जिजीविषा का आयोजन, ब्रेस्ट कैंसर के प्रति लोगों को किया गया जागरूक

राजधानी लखनऊ में गुरुवार को स्काई इंडिया फाउंडेशन की तरफ से जिजीविषा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आयोजन का उद्देश्य लोगों में फैली हिचक को मिटाना और जागरूकता को बढ़ाना था.

etv bharat
जिजीविषा का आयोजन.
author img

By

Published : Jan 17, 2020, 4:53 AM IST

लखनऊ: ब्रेस्ट कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है. महिलाओं में सबसे अधिक होने वाली इस बीमारी के बारे में कई तरह की भ्रांतियां समाज में मौजूद हैं. इलाज के लिए भी लोग काफी हिचकते हैं. ऐसे में स्काई इंडिया फाउंडेशन ने गुरुवार को एक आयोजन किया, जिसमें ब्रेस्ट कैंसर सरवाइवर्स ने अपनी दास्तान सुनाई.

जिजीविषा का आयोजन.
फैली भ्रांतियों को दूर करने की कोशिश
स्काई इंडिया फाउंडेशन की तरफ से गुरुवार को जिजीविषा नामक आयोजन किया गया. इस आयोजन में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में ब्रेस्ट कैंसर का इलाज करवा चुके सर्वाइवर्स को विशिष्ट अतिथि के तौर पर बुलाया गया था. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों में फैली हिचक को मिटाना और जागरूकता को बढ़ाना था.
कार्यक्रम के आयोजक और स्काई इंडिया फाउंडेशन की प्रेसिडेंट अलका तिवारी ने बताया कि कुछ दिनों पहले वह केजीएमयू के ब्रेस्ट कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टर आनंद से मिली थीं. तब उन्हें लगा कि ऐसे लोगों के लिए काम करना चाहिए. इसलिए अब इस ओर काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे.

ये भी पढें- महोबाः महिला का मोबाइल हुआ ब्लास्ट, दिखाई समझदारी और टाला हादसा


लोगों में जागरूकता की कमी
केजीएमयू के एंडोक्राइन सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आनंद मिश्रा ने बताया कि ब्रेस्ट कैंसर के रोग के प्रति लोगों में जागरूकता की कमी है. लोगों को यह जानना बेहद जरूरी है कि यह बीमारी छोटी उम्र से लेकर वृद्धावस्था तक किसी भी उम्र में हो सकती है. ऐसे में अपनी हिचक को मिटाकर डॉक्टर के पास पहुंचने की लोगों को जरूरत है ताकि सही समय पर उनका इलाज हो सके.

ये भी पढ़ें- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद का नामांकन करने पहुंचे स्वतंत्र देव, कहा- देवतुल्य कार्यकर्ताओं की बदौलत बढूंगा आगे

पुरुष और महिला दोनों में जागरूकता जरूरी
आयोजन में आए ब्रेस्ट कैंसर सरवाइवर्स में से अंजू वर्मा और नीतू रस्तोगी ने बताया कि लोगों में यह भ्रांति काफी फैली हुई है कि एक बार कैंसर हो गया तो वह हमारी जान ले लेगा, लेकिन कैंसर सरवाइवर्स के रूप में यह कह सकते हैं कि हम एक सामान्य जीवन जी रहे हैं. इसके अलावा हम आज यहां इसलिए आए हैं ताकि लोगों को बता सके कि इस बीमारी के प्रति पुरुष और महिला दोनों में ही जागरूकता होना जरूरी है.

समाज सेविका आशा शर्मा ने बताया कि डॉ. आनंद और अंजना मिश्रा को देखकर मुझे लगा कि ब्रैस्ट कैंसर के बारे में किसी एक जगह नहीं बल्कि सभी तरफ जागरूकता फैलनी चाहिए. इसलिए मैं नैनीताल में इसके लिए काम कर रही हूं.

लखनऊ: ब्रेस्ट कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है. महिलाओं में सबसे अधिक होने वाली इस बीमारी के बारे में कई तरह की भ्रांतियां समाज में मौजूद हैं. इलाज के लिए भी लोग काफी हिचकते हैं. ऐसे में स्काई इंडिया फाउंडेशन ने गुरुवार को एक आयोजन किया, जिसमें ब्रेस्ट कैंसर सरवाइवर्स ने अपनी दास्तान सुनाई.

जिजीविषा का आयोजन.
फैली भ्रांतियों को दूर करने की कोशिश
स्काई इंडिया फाउंडेशन की तरफ से गुरुवार को जिजीविषा नामक आयोजन किया गया. इस आयोजन में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में ब्रेस्ट कैंसर का इलाज करवा चुके सर्वाइवर्स को विशिष्ट अतिथि के तौर पर बुलाया गया था. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों में फैली हिचक को मिटाना और जागरूकता को बढ़ाना था.
कार्यक्रम के आयोजक और स्काई इंडिया फाउंडेशन की प्रेसिडेंट अलका तिवारी ने बताया कि कुछ दिनों पहले वह केजीएमयू के ब्रेस्ट कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टर आनंद से मिली थीं. तब उन्हें लगा कि ऐसे लोगों के लिए काम करना चाहिए. इसलिए अब इस ओर काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे.

ये भी पढें- महोबाः महिला का मोबाइल हुआ ब्लास्ट, दिखाई समझदारी और टाला हादसा


लोगों में जागरूकता की कमी
केजीएमयू के एंडोक्राइन सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आनंद मिश्रा ने बताया कि ब्रेस्ट कैंसर के रोग के प्रति लोगों में जागरूकता की कमी है. लोगों को यह जानना बेहद जरूरी है कि यह बीमारी छोटी उम्र से लेकर वृद्धावस्था तक किसी भी उम्र में हो सकती है. ऐसे में अपनी हिचक को मिटाकर डॉक्टर के पास पहुंचने की लोगों को जरूरत है ताकि सही समय पर उनका इलाज हो सके.

ये भी पढ़ें- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद का नामांकन करने पहुंचे स्वतंत्र देव, कहा- देवतुल्य कार्यकर्ताओं की बदौलत बढूंगा आगे

पुरुष और महिला दोनों में जागरूकता जरूरी
आयोजन में आए ब्रेस्ट कैंसर सरवाइवर्स में से अंजू वर्मा और नीतू रस्तोगी ने बताया कि लोगों में यह भ्रांति काफी फैली हुई है कि एक बार कैंसर हो गया तो वह हमारी जान ले लेगा, लेकिन कैंसर सरवाइवर्स के रूप में यह कह सकते हैं कि हम एक सामान्य जीवन जी रहे हैं. इसके अलावा हम आज यहां इसलिए आए हैं ताकि लोगों को बता सके कि इस बीमारी के प्रति पुरुष और महिला दोनों में ही जागरूकता होना जरूरी है.

समाज सेविका आशा शर्मा ने बताया कि डॉ. आनंद और अंजना मिश्रा को देखकर मुझे लगा कि ब्रैस्ट कैंसर के बारे में किसी एक जगह नहीं बल्कि सभी तरफ जागरूकता फैलनी चाहिए. इसलिए मैं नैनीताल में इसके लिए काम कर रही हूं.

Intro:लखनऊ। ब्रेस्ट कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिससे आधी आबादी को काफी परेशानी होती है। महिलाओं में सबसे अधिक होने वाली इस बीमारी के बारे में कई तरह की भ्रांतियां समाज में मौजूद हैं और इलाज के लिए भी लोग काफी हिचकते हैं। ऐसे में स्काई इंडिया फाउंडेशन ने आज एक आयोजन किया जिसमें ब्रेस्ट कैंसर सरवाइवर्स ने अपनी दास्तान सुनाई।


Body:वीओ

स्काई इंडिया फाउंडेशन की तरफ से आज जिजीविषा नमक आयोजन किया गया। इस आयोजन में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में ब्रेस्ट कैंसर का इलाज करवा चुके सर्वाइवर्स को विशिष्ट अतिथि के तौर पर बुलाया गया था। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों में फैली हिचक को मिटाना और जागरूकता को बढ़ाना था। कार्यक्रम के आयोजक और स्काई इंडिया फाउंडेशन की प्रेसिडेंट अलका तिवारी ने बताया कि कुछ दिनों पहले मैं केजीएमयू के ब्रेस्ट कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टर आनंद से मिली थी और तब मुझे लगा कि ऐसे लोगों के लिए काम करना चाहिए। इसलिए अब इस ओर हम काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।

मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के एंडोक्राइन सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ आनंद मिश्रा ने बताया कि ब्रेस्ट कैंसर के रोग के प्रति लोगों में जागरूकता की कमी तो है ही पर हिचक भी काफी है। लोगों को यह जानना बेहद जरूरी है कि यह बीमारी छोटी उम्र से लेकर वृद्धावस्था तक किसी भी उम्र में हो सकती है। ऐसे में अपनी हिचक को मिटा कर डॉक्टर के पास पहुंचने की लोगों को जरूरत है ताकि सही समय पर उनका इलाज हो सके।

आयोजन में पधारे ब्रेस्ट कैंसर सरवाइवर्स में से अंजू वर्मा और नीतू रस्तोगी ने बताया कि लोगों में यह भ्रांति काफी फैली हुई है कि एक बार कैंसर हो गया तो वह हमारी जान ले लेगा लेकिन हम कैंसर सरवाइवर्स के रूप में यह कह सकते हैं कि हम एक सामान्य जीवन जी रहे हैं। इसके अलावा हम आज यहां इसलिए आए हैं ताकि लोगों को बता सके किस बीमारी के प्रति पुरुष और महिला दोनों में ही जागरूकता होना जरूरी है।



Conclusion:ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने का काम नैनीताल में कर रही समाज सेविका आशा शर्मा ने बताया कि डॉ आनंद और अंजना मिश्रा को देखकर मुझे लगा कि ब्रैस्ट कैंसर के बारे में किसी एक जगह नहीं बल्कि सभी तरफ जागरूकता फैलनी चाहिए इसलिए मैं नैनीताल में इसके लिए काम कर रही हूं और चाहती हूं कि पुरुषों में इस बात के प्रति जागरूकता अधिक बढ़े कि उन्हें अपने आसपास की महिलाओं में इस तरह की किसी भी परेशानी होने पर डॉक्टर के पास लेकर जाना चाहिए।

बाइट अलका तिवारी, आयोजक, जिजीविषा
बाइट डॉ आनंद मिश्रा, विभागाध्यक्ष, एंडोक्राइन सर्जरी विभाग, केजीएमयू
बाइट अंजू वर्मा- नीतू रस्तोगी, ब्रेस्ट कैंसर सरवाइवर्स
बाइट आशा शर्मा, समाजसेविका

रामांशी मिश्रा
9598003584
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.