लखनऊ: झील बचाओ अभियान के तहत प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को लखनऊ की झीलों को बचाने के लिए भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा को ज्ञापन सौंपा. राजधानी के ऐशबाग इलाके में दो ऐतिहासिक मोतीझील और जमुना झील कभी लोगों के आकर्षण का केंद्र हुआ करती थीं, लेकिन अब यहां कूड़े व कचरे का ढेर है. इतना ही नहीं झील का काफी हिस्सा पाट कर वहां कब्जा किया जा चुका है.
मोतीझील और जमुना झील के उद्धार के लिए शुरू हुआ झील बचाओ अभियान - मोतीझील और जमुना झील
यूपी की राजधानी लखनऊ में स्थित ऐतिहासिक मोतीझील और जमुना झील के उद्धार के लिए झील बचाओ अभियान शुरू किया गया है. इन झीलों के संबंध में पूर्व पार्षद गणेश कनौजिया ने भाजपा के नगर अध्यक्ष से मुलाकात की और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को संबोधित ज्ञापन सौंपा. मुलाकात के बाद भाजापा नगर अध्यक्ष ने कहा कि वह भी उनका समर्थन करेंगे.
मोतीझील और जमुना झील के उद्धार के लिए शुरू हुआ झील बचाओ अभियान
लखनऊ: झील बचाओ अभियान के तहत प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को लखनऊ की झीलों को बचाने के लिए भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा को ज्ञापन सौंपा. राजधानी के ऐशबाग इलाके में दो ऐतिहासिक मोतीझील और जमुना झील कभी लोगों के आकर्षण का केंद्र हुआ करती थीं, लेकिन अब यहां कूड़े व कचरे का ढेर है. इतना ही नहीं झील का काफी हिस्सा पाट कर वहां कब्जा किया जा चुका है.
भाजपा नगर अध्यक्ष ने की झील बचाओ अभियान की प्रशंसा
ऐतिहासिक झीलों के बचाव और उसके उद्धार के लिए झील बचाओ अभियान के तहत प्रतिनिधि मंडल ने भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान मुकेश शर्मा ने अभियान की प्रशंसा की. इसके साथ ही उन्होंने ऐतिहासिक झीलों के विकास के लिए अपना समर्थन देने की भी बात भी कही है. झील बचाओ अभियान के प्रतिनिधि मंडल में संयोजक गौरव बाजपेई, संरक्षक गणेश कनौजिया, उमाशंकर सिंह, शरद तिवारी, अमन त्रिपाठी व नवीन विरमानी शामिल थे.
भाजपा नगर अध्यक्ष ने की झील बचाओ अभियान की प्रशंसा
ऐतिहासिक झीलों के बचाव और उसके उद्धार के लिए झील बचाओ अभियान के तहत प्रतिनिधि मंडल ने भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान मुकेश शर्मा ने अभियान की प्रशंसा की. इसके साथ ही उन्होंने ऐतिहासिक झीलों के विकास के लिए अपना समर्थन देने की भी बात भी कही है. झील बचाओ अभियान के प्रतिनिधि मंडल में संयोजक गौरव बाजपेई, संरक्षक गणेश कनौजिया, उमाशंकर सिंह, शरद तिवारी, अमन त्रिपाठी व नवीन विरमानी शामिल थे.