ETV Bharat / state

बीबीएयूः जेईई और कैट स्कोर से होंगे बीटेक-एमबीए के दाखिले, ऐसे कर सकते हैं आवेदन

बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई. हालांकि फिलहाल इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट पाठ्यक्रमों में ही दाखिले होंगे.

लखनऊः
लखनऊः
author img

By

Published : Jun 7, 2021, 12:46 PM IST

लखनऊः बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ के इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. यहां के बीटेक और एमबीए में दाखिले के लिए पंजीकरण शुरू हो गए हैं. खास बात यह है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने जेईई स्कोर के आधार पर बीटेक में दाखिले का फैसला लिया है. इसी तरह एमबीए पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए अभ्यर्थी को कैट स्कोर बताना होगा. वहीं, अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से हरी झंडी ना मिल पाने के कारण दाखिले की प्रक्रिया फंसी हुई है.

बीटेक, एमबीए के लिए ऐसे करें पंजीकरण
विश्वविद्यालय की प्रवक्ता डॉ. अर्चना गंगवार ने बताया कि दाखिले के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. बीटेक और एमबीए में दाखिले के लिए उन्हीं विद्यार्थियों को आमंत्रित किया जाएगा, जिन्होंने समय पर अपना मान्य जेईई/कैट स्कोर दर्ज किया होगा अन्यथा उनका पंजीकरण स्वीकार्य नहीं होगा. विद्यार्थी विवि की वेबसाइट www.bbau.ac.in पर पंजीकरण करा सकते हैं.

इसे भी पढ़ेंः फिलहाल टला योगी मंत्रिमंडल विस्तार, उचित समय पर भरे जाएंगे खाली पद

एमएचआरडी का नया प्रस्ताव
बीबीएयू में आमतौर पर नए सत्र में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया मार्च माह में ही शुरू हो जाती थी. बीते सत्र में कोरोना संक्रमण के चलते यह प्रक्रिया देरी से शुरू हुई. मई के अंतिम सप्ताह में आवेदन लिए गए. वर्तमान सत्र में दाखिले के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने प्रक्रिया में बदलाव करने का प्रस्ताव रखा है. नए प्रस्ताव के तहत सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में केंद्रीकृत प्रवेश प्रक्रिया अपनाने का फैसला लिया गया है. ऐसे में सभी विश्वविद्यालयों से मंत्रालय ने प्रस्ताव मांगे थे. विश्वविद्यालय सूत्रों की मानें तो, विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से दाखिले के संबंध में प्रस्ताव भेजा गया है. वहां से हरी झंडी मिलने के बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. प्रवक्ता डॉ. अर्चना गंगवार का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन के स्तर पर तैयारियां पूरी हैं. मानव संसाधन विकास मंत्रालय की तरफ से जो भी निर्देश मिलेंगे उस हिसाब से दाखिले की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा.

लखनऊः बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ के इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. यहां के बीटेक और एमबीए में दाखिले के लिए पंजीकरण शुरू हो गए हैं. खास बात यह है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने जेईई स्कोर के आधार पर बीटेक में दाखिले का फैसला लिया है. इसी तरह एमबीए पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए अभ्यर्थी को कैट स्कोर बताना होगा. वहीं, अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से हरी झंडी ना मिल पाने के कारण दाखिले की प्रक्रिया फंसी हुई है.

बीटेक, एमबीए के लिए ऐसे करें पंजीकरण
विश्वविद्यालय की प्रवक्ता डॉ. अर्चना गंगवार ने बताया कि दाखिले के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. बीटेक और एमबीए में दाखिले के लिए उन्हीं विद्यार्थियों को आमंत्रित किया जाएगा, जिन्होंने समय पर अपना मान्य जेईई/कैट स्कोर दर्ज किया होगा अन्यथा उनका पंजीकरण स्वीकार्य नहीं होगा. विद्यार्थी विवि की वेबसाइट www.bbau.ac.in पर पंजीकरण करा सकते हैं.

इसे भी पढ़ेंः फिलहाल टला योगी मंत्रिमंडल विस्तार, उचित समय पर भरे जाएंगे खाली पद

एमएचआरडी का नया प्रस्ताव
बीबीएयू में आमतौर पर नए सत्र में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया मार्च माह में ही शुरू हो जाती थी. बीते सत्र में कोरोना संक्रमण के चलते यह प्रक्रिया देरी से शुरू हुई. मई के अंतिम सप्ताह में आवेदन लिए गए. वर्तमान सत्र में दाखिले के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने प्रक्रिया में बदलाव करने का प्रस्ताव रखा है. नए प्रस्ताव के तहत सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में केंद्रीकृत प्रवेश प्रक्रिया अपनाने का फैसला लिया गया है. ऐसे में सभी विश्वविद्यालयों से मंत्रालय ने प्रस्ताव मांगे थे. विश्वविद्यालय सूत्रों की मानें तो, विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से दाखिले के संबंध में प्रस्ताव भेजा गया है. वहां से हरी झंडी मिलने के बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. प्रवक्ता डॉ. अर्चना गंगवार का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन के स्तर पर तैयारियां पूरी हैं. मानव संसाधन विकास मंत्रालय की तरफ से जो भी निर्देश मिलेंगे उस हिसाब से दाखिले की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.