ETV Bharat / state

जसबीर सिंह इलेवन और नवाब इलेवन के बीच होगा फाइनल मुकाबला - क्रिकेट न्यूज

प्रथम बीबीडी महिला क्रिकेट ट्राफी की लीग मैचों में जसबीर सिंह इलेवन और मोहम्मद नवाब इलेवन ने जीत दर्ज की. जसबीर सिंह इलेवन ने प्रताप सिंह इलेवन को छह विकेट से हराया. वहीं मोहम्मद नवाब इलेवन ने अस्करी हसन इलेवन को दो विकेट से हराया.

जसबीर सिंह इलेवन और नवाब इलेवन के बीच फाइनल मुकाबला
जसबीर सिंह इलेवन और नवाब इलेवन के बीच फाइनल मुकाबला
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 4:11 AM IST

लखनऊ: जसबीर सिंह इलेवन और मोहम्मद नवाब इलेवन ने प्रथम बीबीडी महिला क्रिकेट ट्राफी के लीग मैच में शानदार प्रदर्शन के साथ फाइनल में इंट्री कर ली है. जसबीर सिंह इलेवन ने लीग दौर के अपने सभी मैच जीते हैं, जबकि मोहम्मद नवाब इलेवन ने दो मैचों में जीत दर्ज की और एक मैच टीम हार गयी थी.

अखिलेश दास गुप्त स्टेडियम पर जसबीर सिंह इलेवन ने प्लेयर ऑफ द मैच आरजू सिंह (नाबाद 43) की पारी से प्रताप सिंह इलेवन को छह विकेट से हराया. प्रताप सिंह इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाए. शशि बालान ने 97 गेंदों पर 6 चौके से 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली.

इस मैच में सोनाली सिंह ने 38 रन बनाए. जसबीर सिंह से अंशु तिवारी ने 7 ओवर में 2 मेडन के साथ 15 रन देकर दो विकेट चटकाए. आरजू सिंह और सविता सिंह को एक-एक विकेट मिले. जवाब में जसबीर सिंह इलेवन ने 32.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाते हुए मैच जीत लिया. उर्मिला ओझा (15) और स्नेहप्रभा (17) ने पहले विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी की. उसके बाद आरजू सिंह ने 41 गेंदों पर 8 चौके से 43 रन की नाबाद पारी खेल टीम को जीत दिलाई. प्रताप सिंह इलेवन से सोनाली सिंह, पायल चौरसिया और प्रशा गुप्ता को एक-एक विकेट मिले.

मोहम्मद नवाब इलेवन की जीत

मल्टी एक्टिविटी सेंटर मैदान पर मोहम्मद नवाब इलेवन ने चांदनी शर्मा (4 विकेट) की गेंदबाजी और प्लेयर ऑफ द मैच तनु सिंह (नाबाद 33) की पारी से अस्करी हसन इलेवन को दो विकेट से हराया. अस्करी हसन इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए.

सलामी बल्लेबाज आयुषी श्रीवास्तव (51 रन, 91 गेंद, 3 चौके) ही टिक कर खेल सकीं. मोहम्मद नवाब इलेवन से चांदनी शर्मा ने 7 ओवर में 29 रन देकर चार विकेट चटकाए. तनु सिंह और शिवप्रिया पाण्डेय को एक-एक विकेट मिले. जवाब में मोहम्मद नवाब इलेवन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 34.1 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाकर मैच जीत लिया.

विकेटों के पतझड़ के बीच तनु सिंह (नाबाद 33 रन, 36 गेंद, 4 चौके), शिवप्रिया पाण्डेय (22) औररन्नुम बानो (20) ने टीम की जीत की नींव रखी. तनु सिंह ने सातवें विकेट के लिए सृष्टि शुक्ला (8) के साथ सातवें विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी की. अस्करी हसन इलेवन से शिल्पी यादव ने 6 ओवर में एक मेडन के साथ 25 रन देकर तीन विकेट चटकाए. पारखी मिश्रा ने 6 ओवर में 24 रन देकर दो विकेट झटके. वहीं ईशिता पाण्डेय को एक विकेट मिला.

लखनऊ: जसबीर सिंह इलेवन और मोहम्मद नवाब इलेवन ने प्रथम बीबीडी महिला क्रिकेट ट्राफी के लीग मैच में शानदार प्रदर्शन के साथ फाइनल में इंट्री कर ली है. जसबीर सिंह इलेवन ने लीग दौर के अपने सभी मैच जीते हैं, जबकि मोहम्मद नवाब इलेवन ने दो मैचों में जीत दर्ज की और एक मैच टीम हार गयी थी.

अखिलेश दास गुप्त स्टेडियम पर जसबीर सिंह इलेवन ने प्लेयर ऑफ द मैच आरजू सिंह (नाबाद 43) की पारी से प्रताप सिंह इलेवन को छह विकेट से हराया. प्रताप सिंह इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाए. शशि बालान ने 97 गेंदों पर 6 चौके से 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली.

इस मैच में सोनाली सिंह ने 38 रन बनाए. जसबीर सिंह से अंशु तिवारी ने 7 ओवर में 2 मेडन के साथ 15 रन देकर दो विकेट चटकाए. आरजू सिंह और सविता सिंह को एक-एक विकेट मिले. जवाब में जसबीर सिंह इलेवन ने 32.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाते हुए मैच जीत लिया. उर्मिला ओझा (15) और स्नेहप्रभा (17) ने पहले विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी की. उसके बाद आरजू सिंह ने 41 गेंदों पर 8 चौके से 43 रन की नाबाद पारी खेल टीम को जीत दिलाई. प्रताप सिंह इलेवन से सोनाली सिंह, पायल चौरसिया और प्रशा गुप्ता को एक-एक विकेट मिले.

मोहम्मद नवाब इलेवन की जीत

मल्टी एक्टिविटी सेंटर मैदान पर मोहम्मद नवाब इलेवन ने चांदनी शर्मा (4 विकेट) की गेंदबाजी और प्लेयर ऑफ द मैच तनु सिंह (नाबाद 33) की पारी से अस्करी हसन इलेवन को दो विकेट से हराया. अस्करी हसन इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए.

सलामी बल्लेबाज आयुषी श्रीवास्तव (51 रन, 91 गेंद, 3 चौके) ही टिक कर खेल सकीं. मोहम्मद नवाब इलेवन से चांदनी शर्मा ने 7 ओवर में 29 रन देकर चार विकेट चटकाए. तनु सिंह और शिवप्रिया पाण्डेय को एक-एक विकेट मिले. जवाब में मोहम्मद नवाब इलेवन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 34.1 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाकर मैच जीत लिया.

विकेटों के पतझड़ के बीच तनु सिंह (नाबाद 33 रन, 36 गेंद, 4 चौके), शिवप्रिया पाण्डेय (22) औररन्नुम बानो (20) ने टीम की जीत की नींव रखी. तनु सिंह ने सातवें विकेट के लिए सृष्टि शुक्ला (8) के साथ सातवें विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी की. अस्करी हसन इलेवन से शिल्पी यादव ने 6 ओवर में एक मेडन के साथ 25 रन देकर तीन विकेट चटकाए. पारखी मिश्रा ने 6 ओवर में 24 रन देकर दो विकेट झटके. वहीं ईशिता पाण्डेय को एक विकेट मिला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.