लखनऊः जानकीपुरम में रहने वाली एक महिला की मंगलवार संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. मामले में पुलिस ने पति और ससुर को हिरासत में ले लिया है.
आरोप है कि मृतका के ससुराल की तरफ से आए दिन दहेज की मांग की जा रही थी, लेकिन दहेज की मांग न पूरी होने पर उसकी हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मृतक महिला के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है.
दहेज का मामला
बताया जा रहा है कि अयोध्या निवासी मीना खातून (30 साल) का विवाह 3 साल पहले जानकीपुरम निवासी मोहम्मद इरशाद हुसैन के साथ हुआ था. मीना खातून का पति पावर हाउस में संविदा कर्मचारी है और ससुर सरकारी कर्मचारी हैं. मीना के मायके वालों का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष लगातार दहेज की मांग कर रहा था.
मकान की थी मांग
परिजनों ने बताया कि शादी के बाद से दहेज में एक कार, मोटरसाइकिल और 5 लाख दिए जा चुके हैं, लेकिन फिर भी उनकी मांग पूरी नहीं हुई है. अभी हाल ही के दिनों में इरशाद ने दहेज में गोमती नगर में एक मकान की मांग रखी थी. आरोप है कि महिला ने कुछ दिन पहले अपने घर पर फोन कर जानकारी दी थी कि अगर उनके दहेज की मांग पूरी नहीं होती है तो उसकी हत्या कर दी जाएगी.
मृतक महिला मड़ियांव गांव में अपने ससुराल में निवास कर रही थी, जिसके दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी है. मृतक के पिता मोहम्मद रईस की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है, जिसमें पति मोहम्मद इरशाद हुसैन, ससुर अब्बुल हसन, सास फरीदा और ननद नजमा को नामजद किया है. मामले में पति और ससुर को हिरासत में ले लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
रणजीत सिंह भदौरिया, इंस्पेक्टर