लखनऊः कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज शुक्रवार को बलरामपुर अस्पताल में आए थे, जिसके बाद सभी का इलाज किया जा रहा है. अस्पताल में अन्य संदिग्ध मरीज भी मौजूद थे और उन लोगों ने एक दूसरे को गले लगा लगाया. बलरामपुर अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है. ऐसे में वार्ड में सभी के कोरोना संक्रमित होने की आशंका है.
कोरोना पॉजिटिव जमातियों ने संदिग्धों को गले लगाया
मामले की जानकारी अस्पताल के अफसरों को लगने के बाद जब वे मौके पर पहुंचे तो जमातियों ने दरवाजा तक नहीं खोला. इसके बाद वह बैरंग वहां से वापस लौट आये. इस पूरी घटना के पीछे बलरामपुर अस्पताल की लापरवाही साफ दिख रही है. उन्होंने संदिग्ध मरीजों को अलग रखने की व्यवस्था क्यों नहीं की? यदि अन्य कोरोना संदिग्धों को संक्रमण हो जाता है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा?
अन्य कोरोना संदिग्धों को लाया गया था वार्ड में
दरअसल बलरामपुर अस्पताल के वार्ड 2 में सहारनपुर के 12 लोगों को रखा गया था. उनका नमूना लेकर जांच को भेजा गया था, जिसमें कुछ पॉजिटिव सामने आए थे. इसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया था. इसके बाद दोपहर में भी अन्य जमातियों को लाया गया था. इस दौरान पूर्व में कोरोना पॉजिटिव जमातियों ने आये संदिग्धों लोगों को गले लगा कर के स्वागत किया. ऐसे में वार्ड में मौजूद सभी के संक्रमित होने की आशंका है.