लखनऊ: कोरोना काल में जब लोग इंसानियत भूल कर जीवन रक्षक दवाओं और संसाधनों की कालाबाजारी कर रहे हैं, तब लखनऊ के लालबाग स्थित जामा मस्जिद ने धर्मों की दीवार तोड़कर सभी के लिए मस्जिद के दरवाजे खोल दिये हैं. इस मस्जिद ने सिर्फ दुआ ही नहीं बल्कि दवा का भी इंतजाम किया है. मस्जिद कमेटी जरूरतमंदों को ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, पीपीई किट और नेबुलाइजर जैसी महामारी में इस्तेमाल होने वाली जीवनदायिनी चीजें उपलब्ध करा रही है. कमेटी के सदस्य अकील सिद्दीकी ने कहा कि वह यह इसके लिए किसी भी तरह का चंदा नहीं जुटा रहे और न ही लेंगे. उन्होंने कहा कि मस्जिद कमेटी अपने पास से हर तरह की मदद कर रही है.
इसे भी पढ़ें- कोरोना काल में ठीक नहीं है गांवों की स्थिति, देखिए रिपोर्ट
मदद मांगने आ रहे लोगों पास नहीं होता किराया
लालबाग जामा मस्जिद कमेटी के सदस्य अकील सिद्दीकी ने बताया कि कई बार ऐसी स्थिति देखने को मिलती है कि ऑक्सीजन लेने आने वाले लोगों पास सिलेंडर ले जाने के लिए किराए के पैसे तक नहीं होते. ऐसी स्थिति में मस्जिद न केवल लोगों को ऑक्सीजन देने का काम कर रहै है बल्कि उनको किराया भी देता है. मस्जिद से ज़रूरतमंद लोगों को मास्क और सैनिटाइजर भी दिया जा रहा है. अकील सिद्दीकी ने कहा कि वह यह इसके लिए किसी भी तरह का चंदा नहीं जुटा रहे और न ही लेंगे. उन्होंने कहा कि मस्जिद कमेटी अपने पास से हर तरह की मदद कर रही है.