लखनऊ: राजधानी के मेहबुल्लापुर चौराहे पर होने वाली अवैध ई-रिक्शा पार्किंग के चलते आम लोगों को आए दिन ट्रैफिक जाम की समस्या से परेशान होना पड़ता है.वहीं इस लगने वाले अवैध ई -रिक्शा पार्किंग पर न ही कोई अधिकारी ध्यान दे रहा है और न ही इस पर कोई कार्रवाई की जा रही है.
जानिए पूरी खबर
राजधानी लखनऊ के सीतापुर रोड स्थित मेहबुल्लापुर चौराहे पर अवैध ई -रिक्शा पार्किंग के चलते आम जनता को काफी परेशान होना पड़ता है .इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए राहगीर अमित कठेरिया ने बताया कि ई रिक्शा चालक चौराहा पर गलत तरह से गाड़ी पार्क कर देते हैं, जिसके चलते लोगों को घंटों जाम का समस्या का सामना करना पड़ता है. सावरियां बैठाने के चलते लोग एक दूसरे के बराबर से गाड़िया लगा देते हैं, जिसके बाद पीछे से गाडियों के हॉर्न बजते रहते हैं. कोई भी रिक्शा चालक अपनी गाडियों को किनारे तक नहीं करते हैं.
राहगीर अंकुश ने बताया कि ई रिक्शा चालकों की वजह से हम लोगों को काफी समस्या होती है. ये चौराहा इतना व्यस्त चौराहा है, यहां पर रोडवेज बस और टेम्पों चालकों की वजह से आए दिन जाम लगता ही रहता है.अब ये ई रिक्शा चालकों की अवैध पार्किंग के चलते लोगों को घंटों जाम से जूझना पड़ता है. वहीं अगर ट्रैफिक व्यवस्था की बात करें तो ट्रैफिक व्यवस्था के नाम पर कोई भी यहां पर व्यवस्था नहीं है और ना ही इन समस्याओं को देखने वाला कोई अधिकारी इस पर कार्रवाई नहीं करता है.