ETV Bharat / state

चित्रकूट जेल गोलीकांड: जेल अधीक्षक और जेलर समेत 5 सस्पेंड - सीएम योगी

चित्रकूट जेल गोलीकांड में बड़ी कार्रवाई
चित्रकूट जेल गोलीकांड में बड़ी कार्रवाई
author img

By

Published : May 14, 2021, 10:31 PM IST

Updated : May 15, 2021, 1:50 AM IST

22:29 May 14

अशोक कुमार सागर को चित्रकूट का नया जेल अधीक्षक बनाया गया

लखनऊ: यूपी के चित्रकूट जेल गोलीकांड मामले में योगी सरकार ने कार्रवाई की है. जहां चित्रकूट जेल के जेलर और जेल अधीक्षक समेत 5 को सस्पेंड किया गया है. जिसमें एक जेल हेड वार्डन, पीएसी का सिपाही भी शामिल है. साथ ही विभागीय कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैं. शुक्रवार को चित्रकूट जेल में गोलीकांड में दो अपराधी मारे गए थे. वहीं, तीसरा कैदी पुलिस की गोली से मारा गया था. अशोक कुमार सागर को चित्रकूट का नया जेल अधीक्षक बनाया गया है.  

चित्रकूट जेल गोलीकांड में बड़ी कार्रवाई
जेल अधीक्षक एसपी त्रिपाठी और जेलर महेंद्र पाल को निलंबित कर दिया गया है. इस मामले में सीएम योगी ने कड़ा रुख दिखाते हुए 6 घंटे के अंदर रिपोर्ट तलब की थी.इसके बाद ACS अवनीश अवस्थी के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है. साथ ही दोनों अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं.

सीएम ने तुरंत लिया एक्शन
घटना के बाद सीएम योगी ने डीजी जेल आनंद कुमार से 6 घंटे में रिपोर्ट तलब किया. साथ ही मुख्यमंत्री ने पूरे मामले की जांच के लिए कमिश्नर चित्रकूट डीके सिंह, पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूट के. सत्यनारायण और उप महानिरीक्षक कारागार मुख्यालय संजीव त्रिपाठी की संयुक्त टीम बनाई.  6 घंटे बाद जांच कमेटी ने मुख्यमंत्री को अपनी गोपनीय रिपोर्ट सौंपी.  जेल सूत्रों की माने तो जांच कमेटी की रिपोर्ट में चित्रकूट जिला जेल अधीक्षक एसपी त्रिपाठी व जेलर महेंद्र पाल की इस घटना में घोर लापरवाही सामने आई है. अब अन्य लोगों की भूमिका की जांच भी की जा रही है. मुख्यमंत्री सीधे इस पूरे मामले को देख रहे हैं.  

जेल में पिस्टल कैसे पहुंची बड़ा सवाल? 
आखिर जिला जेल में अंशु दीक्षित के पास पिस्टल कैसे पहुंची इस बात की जांच कमेटी गहनता से छानबीन कर रही है. जांच कमेटी सुरक्षा की दृष्टि से इसे एक बड़ा चूक मान रही है.  ऐसा तब हुआ जब कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला कारागार में बंदियों से मिलान बंद की गई है.  

अशोक सागर बने चित्रकूट जिला जेल अधीक्षक
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने उप उपमहानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र संजीव त्रिपाठी को प्रयागराज और अयोध्या परिक्षेत्र का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है.  मथुरा जिला जेल में तैनात वरिष्ठ अधीक्षक शैलेंद्र कुमार मैत्रेय को उपमहानिरीक्षक कारागार मुख्यालय और लखनऊ परिक्षेत्र लखनऊ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. जबकि, कासगंज जिला जेल में तैनात जिला जेल अधीक्षक अशोक कुमार सागर को चित्रकूट का जिला जेल अधीक्षक बनाया गया है.  अयोध्या जिला जेल में तैनात जेलर सीपी त्रिपाठी को चित्रकूट जिला जेल का जेलर बनाया गया है.

क्या था मामला?
चित्रकूट जिला जेल में शुक्रवार को कुख्यात अपराधी अंशु दीक्षित ने पश्चिमी यूपी के बदमाश मुकीम काला और बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के खासम खास मेराजुद्दीन की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने अंशु दीक्षित को एनकाउंटर में मार गिराया. इस घटना से प्रदेश में हड़कंप का माहौल है.

22:29 May 14

अशोक कुमार सागर को चित्रकूट का नया जेल अधीक्षक बनाया गया

लखनऊ: यूपी के चित्रकूट जेल गोलीकांड मामले में योगी सरकार ने कार्रवाई की है. जहां चित्रकूट जेल के जेलर और जेल अधीक्षक समेत 5 को सस्पेंड किया गया है. जिसमें एक जेल हेड वार्डन, पीएसी का सिपाही भी शामिल है. साथ ही विभागीय कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैं. शुक्रवार को चित्रकूट जेल में गोलीकांड में दो अपराधी मारे गए थे. वहीं, तीसरा कैदी पुलिस की गोली से मारा गया था. अशोक कुमार सागर को चित्रकूट का नया जेल अधीक्षक बनाया गया है.  

चित्रकूट जेल गोलीकांड में बड़ी कार्रवाई
जेल अधीक्षक एसपी त्रिपाठी और जेलर महेंद्र पाल को निलंबित कर दिया गया है. इस मामले में सीएम योगी ने कड़ा रुख दिखाते हुए 6 घंटे के अंदर रिपोर्ट तलब की थी.इसके बाद ACS अवनीश अवस्थी के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है. साथ ही दोनों अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं.

सीएम ने तुरंत लिया एक्शन
घटना के बाद सीएम योगी ने डीजी जेल आनंद कुमार से 6 घंटे में रिपोर्ट तलब किया. साथ ही मुख्यमंत्री ने पूरे मामले की जांच के लिए कमिश्नर चित्रकूट डीके सिंह, पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूट के. सत्यनारायण और उप महानिरीक्षक कारागार मुख्यालय संजीव त्रिपाठी की संयुक्त टीम बनाई.  6 घंटे बाद जांच कमेटी ने मुख्यमंत्री को अपनी गोपनीय रिपोर्ट सौंपी.  जेल सूत्रों की माने तो जांच कमेटी की रिपोर्ट में चित्रकूट जिला जेल अधीक्षक एसपी त्रिपाठी व जेलर महेंद्र पाल की इस घटना में घोर लापरवाही सामने आई है. अब अन्य लोगों की भूमिका की जांच भी की जा रही है. मुख्यमंत्री सीधे इस पूरे मामले को देख रहे हैं.  

जेल में पिस्टल कैसे पहुंची बड़ा सवाल? 
आखिर जिला जेल में अंशु दीक्षित के पास पिस्टल कैसे पहुंची इस बात की जांच कमेटी गहनता से छानबीन कर रही है. जांच कमेटी सुरक्षा की दृष्टि से इसे एक बड़ा चूक मान रही है.  ऐसा तब हुआ जब कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला कारागार में बंदियों से मिलान बंद की गई है.  

अशोक सागर बने चित्रकूट जिला जेल अधीक्षक
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने उप उपमहानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र संजीव त्रिपाठी को प्रयागराज और अयोध्या परिक्षेत्र का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है.  मथुरा जिला जेल में तैनात वरिष्ठ अधीक्षक शैलेंद्र कुमार मैत्रेय को उपमहानिरीक्षक कारागार मुख्यालय और लखनऊ परिक्षेत्र लखनऊ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. जबकि, कासगंज जिला जेल में तैनात जिला जेल अधीक्षक अशोक कुमार सागर को चित्रकूट का जिला जेल अधीक्षक बनाया गया है.  अयोध्या जिला जेल में तैनात जेलर सीपी त्रिपाठी को चित्रकूट जिला जेल का जेलर बनाया गया है.

क्या था मामला?
चित्रकूट जिला जेल में शुक्रवार को कुख्यात अपराधी अंशु दीक्षित ने पश्चिमी यूपी के बदमाश मुकीम काला और बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के खासम खास मेराजुद्दीन की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने अंशु दीक्षित को एनकाउंटर में मार गिराया. इस घटना से प्रदेश में हड़कंप का माहौल है.

Last Updated : May 15, 2021, 1:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.