ETV Bharat / state

पुष्पराज जैन के ठिकानों पर IT रेड से सपा हमलावर, हार के डर से सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही भाजपा - इत्र कारोबारी एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पम्मी जैन

सपा एमएलसी पुष्पराज जैन के यहां शुक्रवार सुबह से ही इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है. सपा नेता के यहां इनकम टैक्स की रेड पड़ने पर सपा ने बीजेपी पर निशाना साधा है. सपा ने कहा- हार की घबराहट से बीजेपी सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है.

समाजवादी प्रवक्ता अनुराग भदौरिया
समाजवादी प्रवक्ता अनुराग भदौरिया
author img

By

Published : Dec 31, 2021, 4:37 PM IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी इत्र कारोबारी एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पम्मी जैन के यहां शुक्रवार की सुबह से ही इनकम टैक्स की छापेमारी हो रही है. अखिलेश के करीबी एमएलसी के यहां छापेमारी पड़ी तो समाजवादी पार्टी ने भाजपा सरकार पर हमला बोल दिया है. सपा का कहना है कि होने वाले चुनाव में बीजेपी अपनी हार के डर से बौखला गई है, और इसी का परिणाम है कि बीजेपी सपा नेताओं के यहां छापेमारी करवा रही है.

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अंदर जिस प्रकार से समाजवादी पार्टी की रैलियों में जनसैलाब उमड़ रहा है, ये साबित कर रहा है कि जनता का भारी जनसमर्थन मिल रहा है. उत्तर प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है, और वह इसके लिए सड़क पर आ गई है. अनुराग भदौरिया का कहना था कि समाजवादी पार्टी के समर्थन में जनता बदलाव चाहती है. हर वर्ग के लोग समाजवादी पार्टी के साथ तेजी से जुड़ रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी हार के डर से घबराहट में है. और इसी घबराहट का परिणाम है कि वह समाजवादी पार्टी के नेताओं के यहां छापा डालकर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है.

समाजवादी प्रवक्ता अनुराग भदौरिया

इसे भी पढ़ें- कन्नौज: इत्र कारोबारी फौजान व सपा MLC पुष्पराज जैन के घर DGGI की छापेमारी, जांच शुरू

समाजवादी प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार चाहे जितना छापेमारी करवा ले, इससे कोई फायदा नहीं होने वाला. उत्तर प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है कि भारतीय जनता पार्टी की विदाई होगी और समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी. उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की सुबह से समाजवादी पार्टी के एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पम्मी जैन के कन्नौज स्थित ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी हो रही है. इसके अलावा कई अन्य जगहों पर भी समाजवादी पार्टी से जुड़े नेताओं के यहां भी इनकम टैक्स की छापेमारी हो रही है, जिसको लेकर समाजवादी पार्टी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी इत्र कारोबारी एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पम्मी जैन के यहां शुक्रवार की सुबह से ही इनकम टैक्स की छापेमारी हो रही है. अखिलेश के करीबी एमएलसी के यहां छापेमारी पड़ी तो समाजवादी पार्टी ने भाजपा सरकार पर हमला बोल दिया है. सपा का कहना है कि होने वाले चुनाव में बीजेपी अपनी हार के डर से बौखला गई है, और इसी का परिणाम है कि बीजेपी सपा नेताओं के यहां छापेमारी करवा रही है.

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अंदर जिस प्रकार से समाजवादी पार्टी की रैलियों में जनसैलाब उमड़ रहा है, ये साबित कर रहा है कि जनता का भारी जनसमर्थन मिल रहा है. उत्तर प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है, और वह इसके लिए सड़क पर आ गई है. अनुराग भदौरिया का कहना था कि समाजवादी पार्टी के समर्थन में जनता बदलाव चाहती है. हर वर्ग के लोग समाजवादी पार्टी के साथ तेजी से जुड़ रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी हार के डर से घबराहट में है. और इसी घबराहट का परिणाम है कि वह समाजवादी पार्टी के नेताओं के यहां छापा डालकर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है.

समाजवादी प्रवक्ता अनुराग भदौरिया

इसे भी पढ़ें- कन्नौज: इत्र कारोबारी फौजान व सपा MLC पुष्पराज जैन के घर DGGI की छापेमारी, जांच शुरू

समाजवादी प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार चाहे जितना छापेमारी करवा ले, इससे कोई फायदा नहीं होने वाला. उत्तर प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है कि भारतीय जनता पार्टी की विदाई होगी और समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी. उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की सुबह से समाजवादी पार्टी के एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पम्मी जैन के कन्नौज स्थित ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी हो रही है. इसके अलावा कई अन्य जगहों पर भी समाजवादी पार्टी से जुड़े नेताओं के यहां भी इनकम टैक्स की छापेमारी हो रही है, जिसको लेकर समाजवादी पार्टी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.