लखनऊ: एक तरफ केंद्र सरकार ने ट्रेनों में सफर के दौरन बुजुर्ग महिलाओं को टिकट में मिलने वाली छूट को खत्म कर दिया है. वहीं, दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश सरकार रोडवेज बसों में बुजुर्ग महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सौगात अब तक नहीं दे पाई है. जबकि चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता में आते ही बसों में बुजुर्ग महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सौगात देने का वादा किया था. जी हां, अभी तक सरकार की तरफ से किसी भी कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर ही नहीं लग पाई है. लिहाजा, मुफ्त की यात्रा अब बुजुर्गों को जल्द मिलती नजर नहीं आ रही है.
दरअसल, 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में एक बिंदु शामिल किया था, जिसमें कहा था कि सरकार बनने पर रोडवेज बसों में 58 साल से ऊपर की बुजुर्ग महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी. इसके बाद बुजुर्ग महिलाओं ने अपना अमूल्य मत देकर यूपी में बीजेपी की सत्ता में वापसी कराई. लेकिन सत्ता में वापसी के बाद सरकार अपने इसी संकल्प पत्र में शामिल संकल्प को भूल गई. उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 से ज्यादा दिन बीत चुके हैं. लेकिन रोडवेज बसों में बुजुर्ग महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सौगात अब तक नहीं मिल पाई है, या यूं कहें कि सरकार ने इस ओर ध्यान देना ही छोड़ दिया है. लिहाजा, सीनियर सिटीजन महिलाओं को भी रोडवेज बसों में पूरा किराया चुकाने के बाद ही यात्रा करने को मिल पा रही है. बुजुर्ग महिलाओं का कहना है कि कि भारतीय जनता पार्टी से उम्मीद की थी कि वोट देकर सरकार बनाएं तो हमने सरकार बना दी. अब सरकार ने जो वादा किया है, उसे जल्द से जल्द निभाए.
यह भी पढ़ें- ICAI : रक्षित खेतान बने लखनऊ टॉपर, परीक्षा में इन होनहारों ने भी पाई सफलता
सरकार जल्द निभाए अपना वादा
रोडवेज बस से अक्सर सफर करने वाली बुजुर्ग महिला राजेश्वरी का कहना है कि हमने अपना वोट देकर उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाई है. भाजपा ने वादा किया था कि सत्ता में लौटते ही बुजुर्ग महिलाओं को मुफ्त यात्रा का तोहफा मिलेगा. लेकिन इतने दिन गुजर गए किराया चुकाकर ही यात्रा करनी पड़ रही है. अभी तक सरकार ने मुफ्त यात्रा का वादा नहीं निभाया है. सीनियर सिटीजन गायत्री का कहना है कि महिलाओं को रोडवेज बसों में जल्द से जल्द मुफ्त बस यात्रा का तोहफा सरकार को देना चाहिए. अब काफी समय हो गया है. ऐसे में सरकार अपना वादा जल्द निभाए. रेलवे ने भी सीनियर सिटीजन महिलाओं को छूट देना बंद कर दी है. रोडवेज बस में भी मुफ्त यात्रा अभी नहीं मिल रही है. अब जल्द से जल्द सरकार अपना वादा निभाए.
वादे से पीछे नहीं हटेगी सरकार
वहीं, उत्तर प्रदेश रोडवेज मजदूर संघ के प्रांतीय प्रवक्ता रजनीश मिश्रा का कहना है कि सरकार ने अभी तक जो भी वादे किए हैं वे सभी निभाए हैं. अभी सरकार को 100 दिन हुए हैं. जल्द से जल्द सरकार बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सौगात जरूर देगी. रक्षाबंधन पर जैसे सभी बहनों को मुफ्त यात्रा का तोहफा मिलता है, वैसे ही सरकार ने बुजुर्ग महिलाओं को बसों में मुफ्त यात्रा देने की जो बात कही है उसे जल्द से जल्द जरूर पूरा करेगी.
रोडवेज की तरफ से भेजा गया है यात्रा का ब्यौरा
रोडवेज के अधिकारियों की मानें तो जब सरकार ने बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा देने की बात कही थी तो हर रोज प्रदेश भर में जितनी भी बुजुर्ग महिलाएं यात्रा करती हैं उनका पूरा ब्यौरा शासन को भेजा जा चुका है. अब फैसला सरकार को लेना है कि कब से रोडवेज बसों में बुजुर्ग महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सौगात दी जाएगी. अधिकारियों का कहना है कि जब सरकार की तरफ से आदेश जारी कर दिया जाएगा, रोडवेज बसों में सीनियर सिटीजन महिलाओं को मुफ्त यात्रा परिवहन निगम की तरफ से शुरू कर दी जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप