ETV Bharat / state

Eid-ul-Adha 2022: 10 जुलाई को मनाया जाएगा ईद-उल-अजहा, इस्लामिक सेंटर ने जारी की मुसलमानों के लिए एडवाइजरी

author img

By

Published : Jul 7, 2022, 3:36 PM IST

पूरे देश में 10 जुलाई 2022 को ईद-उल-अजहा (Eid al-Adha 2022) यानी कि बकरीद (bakrid 2022 in india) मनाया जाएगा. इससे पहले लखनऊ की इस्लामिक सेंटर ने मुसलमानों के लिए एडवाइजरी जारी की है.

etv bharat
इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया, लखनऊ

लखनऊ: मुसलमानों के सबसे बड़े त्योहारों में से एक ईद-उल-अजहा (Eid al-Adha 2022) यानी कि बकरीद (bakrid 2022 in india) का त्योहार दस जुलाई को पूरे देश में मनाया जाएगा. बकरीद के त्योहार से पहले गुरुवार को लखनऊ में इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया (Islamic Center of India) ने 11 बिंदुओं की एडवायजरी जारी कर मुसलमानों से पालन करने की अपील की है.

मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि हर साहिब-ए-हैसियत (आर्थिक रूप से सक्षम) मुसलमान पर कुर्बानी करना जरूरी है.

एडवाइजरी के बारे में जानकारी देते मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली
  • ईद उल अजहा पर हर साहिब-ए-हैसियत को कुर्बानी करना जरूरी.
  • बकरीद के तीन दिनों तक कुर्बानी करना कोई रस्म नहीं बल्कि खुदा पाक की पसंदीदा इबादत है. इन दिनों में कुर्बानी का बदले कोई दूसरा नेक अमल नहीं हो सकता है.
  • कानूनी दायरे में रहते हुए कुर्बानी को जरूर अंजाम दें. यह हजरत इस्लामाईल और हजरत इब्राहिम की सुन्नत है.
  • हमेशा की तरह इस बार भी उन्हीं जानवरों की कुर्बानी दी जाए जिन पर कानूनी पाबंदी न हो.
  • कुर्बानी की जगह पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए.
  • खुली और सार्वजनिक जगहों पर कुर्बानी के काम को अंजाम नहीं दिया जाए.
  • जानवरों की गंदगी की सड़कों और गलियों में न डाले बल्कि नगर निगम के कूड़ेदानों का प्रयोग करें.
  • कुर्बानी के खून नालियों में नहीं बहाएं, बल्कि कच्ची मिट्टी में दबा दें, जिससे पेड़- पौधों के लिए खाद बन जाए.
  • गोश्त को तिहाई हिस्सा अच्छी तरह से पैक कर के गरीबों और जरूरतमंदों को जरूर दिया जाए.
  • कुर्बानी की फोटो और वीडियो नहीं बनाई जाए और सोशल मीडिया पर भी नहीं डाला जाए.
  • जानवर की खालों को खुदा की राह में जरूर तकसीम करें.

यह भी पढ़ें: योगीराज में रोड पर चल रहा सरकारी स्कूल, जानें क्यों 500 छात्र रास्ते में पढ़ने को हैं मजबूर

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: मुसलमानों के सबसे बड़े त्योहारों में से एक ईद-उल-अजहा (Eid al-Adha 2022) यानी कि बकरीद (bakrid 2022 in india) का त्योहार दस जुलाई को पूरे देश में मनाया जाएगा. बकरीद के त्योहार से पहले गुरुवार को लखनऊ में इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया (Islamic Center of India) ने 11 बिंदुओं की एडवायजरी जारी कर मुसलमानों से पालन करने की अपील की है.

मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि हर साहिब-ए-हैसियत (आर्थिक रूप से सक्षम) मुसलमान पर कुर्बानी करना जरूरी है.

एडवाइजरी के बारे में जानकारी देते मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली
  • ईद उल अजहा पर हर साहिब-ए-हैसियत को कुर्बानी करना जरूरी.
  • बकरीद के तीन दिनों तक कुर्बानी करना कोई रस्म नहीं बल्कि खुदा पाक की पसंदीदा इबादत है. इन दिनों में कुर्बानी का बदले कोई दूसरा नेक अमल नहीं हो सकता है.
  • कानूनी दायरे में रहते हुए कुर्बानी को जरूर अंजाम दें. यह हजरत इस्लामाईल और हजरत इब्राहिम की सुन्नत है.
  • हमेशा की तरह इस बार भी उन्हीं जानवरों की कुर्बानी दी जाए जिन पर कानूनी पाबंदी न हो.
  • कुर्बानी की जगह पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए.
  • खुली और सार्वजनिक जगहों पर कुर्बानी के काम को अंजाम नहीं दिया जाए.
  • जानवरों की गंदगी की सड़कों और गलियों में न डाले बल्कि नगर निगम के कूड़ेदानों का प्रयोग करें.
  • कुर्बानी के खून नालियों में नहीं बहाएं, बल्कि कच्ची मिट्टी में दबा दें, जिससे पेड़- पौधों के लिए खाद बन जाए.
  • गोश्त को तिहाई हिस्सा अच्छी तरह से पैक कर के गरीबों और जरूरतमंदों को जरूर दिया जाए.
  • कुर्बानी की फोटो और वीडियो नहीं बनाई जाए और सोशल मीडिया पर भी नहीं डाला जाए.
  • जानवर की खालों को खुदा की राह में जरूर तकसीम करें.

यह भी पढ़ें: योगीराज में रोड पर चल रहा सरकारी स्कूल, जानें क्यों 500 छात्र रास्ते में पढ़ने को हैं मजबूर

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.