ETV Bharat / state

आईआरसीटीसी श्रद्धालुओं के लिए लाया बेहतरीन पैकेज, ऐहतिहासिक स्थलों का दर्शन कराएगी भारत गौरव विशेष ट्रेन - भारत गौरव पर्यटक ट्रेन

आईआरसीटीसी श्रद्धालुओं के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेन से कोलकाता गंगा सागर यात्रा, वैद्यनाथ, गया, पुरी, कोणार्क, कोलकाता, वाराणसी और अयोध्या की यात्रा करा रहा है. इसके लिए विशेष रेल पैकेज भी है. आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीज कुमार सिन्हा ने पैकेज का प्लान साझा किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 4, 2023, 8:27 AM IST

आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीज कुमार सिन्हा.

लखनऊ : इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) की तरफ से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन से कोलकाता गंगा सागर यात्रा, बैद्यनाथ, गया, पुरी, कोणार्क, गंगासागर, कोलकाता, वाराणसी और अयोध्या की यात्रा का रेल पैकेज का संचालन किया जा रहा है. आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीज कुमार सिन्हा ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि इस ट्रेन से किन-किन तीर्थ स्थलों के दर्शन कराए जा रहे हैं और इस प्लान से श्रद्धालुओं को क्या-क्या फायदे हैं.



आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीज कुमार सिन्हा के अनुसार बैद्यनाथ मंदिर, जसडीह विष्णुपद मंदिर और स्थानीय मंदिर गया, जगन्नाथ मंदिर और कोणार्क मंदिर, पुरी स्थानीय मंदिर, गंगा सागर, काली मंदिर, कोलकाता ,काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी, राम जन्मभूमि, हनुमान गढ़ी और विभिन्न मंदिर, अयोध्या के दर्शन की व्यवस्था है.उन्होंने बताया कि कुल बर्थों की संख्या 767 है. सेकंड एसी (कुल 49 सीटें), थर्ड एसी (कुल 70 सीटें) और स्लीपर (कुल 648 सीटें) हैं. उन्होंने बताया कि उतरने/चढ़ने के स्टेशन-आगरा कैंट, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई, उरई, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या कैंट और काशी/बनारस हैं.

25 मई से तीन जून तक नौ रात और 10 दिन का ये यात्रा पैकेज है. इस पैकेज में सेकंड एसी, थर्ड एसी और स्लीपर क्लास यात्रा, नाश्ता और दोपहर व रात का शाकाहारी भोजन, एसी/नान एसी बसों से स्थानीय भ्रमण शामिल है. इकोनामी श्रेणी (स्लीपर क्लासं) में एक/दो/तीन व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 17008 रुपये प्रति व्यक्ति और प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य 15893 रुपये है. (स्लीपर क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर नॉन एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में मल्टी शेयर पर वॉश एंड चेंज और नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था) है. स्टैंडर्ड श्रेणी (थर्ड एसी क्लास) में एक/दो/तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 27170 रुपये प्रति व्यक्ति और प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य 25858 रुपये है. (थर्ड एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था) है.


कम्फर्ट श्रेणी (सेकंड एसी क्लास) में एक/दो/तीन व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 35 हजार 647 रुपये प्रति व्यक्ति और प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य 34 हजार 072 रुपये है. (सेकंड एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था) है. ईएमआई की सुविधा भी उपलब्ध है. आईआरसीटीसी पोर्टल पर उपलब्ध सरकारी एवं गैर सरकारी बैंक से ये सुविधा ली जा सकती है. इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी.

यह भी पढ़ें : यूपी के 37 जिलों में आज मतदान, स्थानीय सरकार के लिए डाले जाएंगे वोट

आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीज कुमार सिन्हा.

लखनऊ : इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) की तरफ से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन से कोलकाता गंगा सागर यात्रा, बैद्यनाथ, गया, पुरी, कोणार्क, गंगासागर, कोलकाता, वाराणसी और अयोध्या की यात्रा का रेल पैकेज का संचालन किया जा रहा है. आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीज कुमार सिन्हा ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि इस ट्रेन से किन-किन तीर्थ स्थलों के दर्शन कराए जा रहे हैं और इस प्लान से श्रद्धालुओं को क्या-क्या फायदे हैं.



आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीज कुमार सिन्हा के अनुसार बैद्यनाथ मंदिर, जसडीह विष्णुपद मंदिर और स्थानीय मंदिर गया, जगन्नाथ मंदिर और कोणार्क मंदिर, पुरी स्थानीय मंदिर, गंगा सागर, काली मंदिर, कोलकाता ,काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी, राम जन्मभूमि, हनुमान गढ़ी और विभिन्न मंदिर, अयोध्या के दर्शन की व्यवस्था है.उन्होंने बताया कि कुल बर्थों की संख्या 767 है. सेकंड एसी (कुल 49 सीटें), थर्ड एसी (कुल 70 सीटें) और स्लीपर (कुल 648 सीटें) हैं. उन्होंने बताया कि उतरने/चढ़ने के स्टेशन-आगरा कैंट, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई, उरई, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या कैंट और काशी/बनारस हैं.

25 मई से तीन जून तक नौ रात और 10 दिन का ये यात्रा पैकेज है. इस पैकेज में सेकंड एसी, थर्ड एसी और स्लीपर क्लास यात्रा, नाश्ता और दोपहर व रात का शाकाहारी भोजन, एसी/नान एसी बसों से स्थानीय भ्रमण शामिल है. इकोनामी श्रेणी (स्लीपर क्लासं) में एक/दो/तीन व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 17008 रुपये प्रति व्यक्ति और प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य 15893 रुपये है. (स्लीपर क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर नॉन एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में मल्टी शेयर पर वॉश एंड चेंज और नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था) है. स्टैंडर्ड श्रेणी (थर्ड एसी क्लास) में एक/दो/तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 27170 रुपये प्रति व्यक्ति और प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य 25858 रुपये है. (थर्ड एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था) है.


कम्फर्ट श्रेणी (सेकंड एसी क्लास) में एक/दो/तीन व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 35 हजार 647 रुपये प्रति व्यक्ति और प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य 34 हजार 072 रुपये है. (सेकंड एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था) है. ईएमआई की सुविधा भी उपलब्ध है. आईआरसीटीसी पोर्टल पर उपलब्ध सरकारी एवं गैर सरकारी बैंक से ये सुविधा ली जा सकती है. इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी.

यह भी पढ़ें : यूपी के 37 जिलों में आज मतदान, स्थानीय सरकार के लिए डाले जाएंगे वोट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.