लखनऊ: भारतीय रेलवे सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए विशेष ट्रन चलाने जा रहा है. आईआरसीटीसी स्टैचू ऑफ यूनिटी, परली बैघनाथ और सात ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा ट्रेन चलाएगा. अगले साल चार जनवरी से 16 जनवरी तक ये ट्रेन संचालित की जाएगी. 12 रात और 13 दिन का ये पैकेज है. पैकेज की कीमत सिर्फ 12285 रुपए है.
आईआरसीटीसी के उत्तरी क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजित सिन्हा ने बताया कि महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, भीमाशंकर, त्रयम्बकेश्वर, घृष्णेश्वर, सोमनाथ एवं नागेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे. इसके अलावा द्वारिका में द्वारिकाधीश मन्दिर, भेट द्वारिका, परली वैजनाथ बडोदरा में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के भी दर्शन कराए जाएंगे. उन्होंने बताया कि इस ट्रेन में बैठने की सुविधा गोरखपुर, देवरिया सदर, बेलथारा रोड, मऊ, वाराणसी, भदोही, जंघई, प्रयागराज संगम, प्रतापगढ, गौरीगंज, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, एवं झांसी से उपलब्ध है. इस पैकेज में यात्रा के दौरान नाश्ता, दोपहर एवं रात्रि का शाकाहारी भोजन, स्थानीय यात्रा बसों से और धर्मशालाओं में ठहरने की व्यवस्था शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें...फरवरी तक निरस्त रहेंगीं ये ट्रेनें