ETV Bharat / state

ज्योतिर्लिंग की हवाई यात्रा कराएगा आईआरसीटीसी, जानिए कितना आएगा खर्च - लखनऊ की खबरें

आईआरसीटीसी की तरफ से श्रावण मास में दो ज्योतिर्लिंगों की हवाई यात्रा का पैकेज लांच करने की तैयारी हो गई है. हवाई टूर पैकेज 5 अगस्त से 10 अगस्त तक पांच रात और छह दिन के लिए लांच किया जाएगा.

etv bharat
सीआरएम अजीत कुमार सिन्हा
author img

By

Published : Jun 25, 2022, 5:57 PM IST

लखनऊ. लखनऊ के आईआरसीटीसी (IRCTC) क्षेत्रीय कार्यालय से श्रावण मास में दो ज्योतिर्लिंगों की हवाई यात्रा का पैकेज लांच करने की तैयारी हो गई है. आईआरसीटीसी के उत्तरी क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि महाकालेश्वर व ओंकारेश्वर के साथ महेश्वर एवं मान्डू के स्थानीय भ्रमण के लिए हवाई टूर पैकेज पांच अगस्त से 10 अगस्त तक पांच रात और छह दिन के लिए लांच किया जाएगा.

सीआरएम अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज के अर्न्तगत उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, हरसिद्धि मंदिर, काल भैरव मंदिर, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, महेश्वर अहिल्या किला, अहिल्या माता राजगद्दी दर्शन, राजेश्वरी मंदिर, नर्मदा नदी, मान्डू में रानी रूपमती पवेलियन, जहाज महल, हिंडोला महल, इको पॉइंट एवं नीलकंठ मंदिर का भ्रमण कराया जाएगा.

इस पैकेज में लखनऊ से इंदौर जाने और आने की यात्रा फ्लाइट से, तीन सितारा होटल में ठहरने और खानपान की व्यवस्था (ब्रेकफास्ट एवं डिनर) आईआरसीटीसी करेगा. दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 28,850 रुपये और तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 27,150 रुपये है. माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 23,750 रुपये (बेड सहित) होगा.

पढ़ेंः आईआरसीटीसी ने लखनऊ से थाईलैंड के लिए लांच किया हवाई टूर पैकेज, इस नंबर से कर सकते हैं संपर्क

उन्होंने बताया कि इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ आधार पर की गई है. यात्रा की बुकिंग के लिए पर्यटन भवन स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय और आईआरसीटीसी की बेवसाइट से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ. लखनऊ के आईआरसीटीसी (IRCTC) क्षेत्रीय कार्यालय से श्रावण मास में दो ज्योतिर्लिंगों की हवाई यात्रा का पैकेज लांच करने की तैयारी हो गई है. आईआरसीटीसी के उत्तरी क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि महाकालेश्वर व ओंकारेश्वर के साथ महेश्वर एवं मान्डू के स्थानीय भ्रमण के लिए हवाई टूर पैकेज पांच अगस्त से 10 अगस्त तक पांच रात और छह दिन के लिए लांच किया जाएगा.

सीआरएम अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज के अर्न्तगत उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, हरसिद्धि मंदिर, काल भैरव मंदिर, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, महेश्वर अहिल्या किला, अहिल्या माता राजगद्दी दर्शन, राजेश्वरी मंदिर, नर्मदा नदी, मान्डू में रानी रूपमती पवेलियन, जहाज महल, हिंडोला महल, इको पॉइंट एवं नीलकंठ मंदिर का भ्रमण कराया जाएगा.

इस पैकेज में लखनऊ से इंदौर जाने और आने की यात्रा फ्लाइट से, तीन सितारा होटल में ठहरने और खानपान की व्यवस्था (ब्रेकफास्ट एवं डिनर) आईआरसीटीसी करेगा. दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 28,850 रुपये और तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 27,150 रुपये है. माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 23,750 रुपये (बेड सहित) होगा.

पढ़ेंः आईआरसीटीसी ने लखनऊ से थाईलैंड के लिए लांच किया हवाई टूर पैकेज, इस नंबर से कर सकते हैं संपर्क

उन्होंने बताया कि इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ आधार पर की गई है. यात्रा की बुकिंग के लिए पर्यटन भवन स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय और आईआरसीटीसी की बेवसाइट से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.