ETV Bharat / state

आईआरसीटीसी ने लांच किया लखनऊ से थाईलैंड का हवाई टूर पैकेज

author img

By

Published : Sep 26, 2022, 10:02 PM IST

आईआरसीटीसी(IRCTC) ने थाईलैंड का टूर पैकेज(Thailand tour package) लांच किया है. यह पैकेज 5 दिसंबर से 10 दिसंबर (पांच रात और छह दिन) का है.

etv bharat
थाईलैंड का हवाई टूर पैकेज

लखनऊः आईआरसीटीसी(IRCTC) ने थाईलैंड का टूर पैकेज(Thailand tour package) लांच किया है. 5 दिसंबर से 10 दिसंबर (पांच रात और छह दिन) का ये पैकेज है. इस पैकेज में पटाया में अलकजार शो(Alcazar show in Pattaya) , कोरल आइलैंड एवं नोंग नूच ट्रॉपिकल गार्डन, बैंकॉक में जेम्स गैलरी(James Gallery in Bangkok), बैंकॉक का हाफ डे सिटी टूर, चाओ फ्राया क्रूज(Chao Phraya Cruise), सफारी वर्ल्ड तथा मरीन पार्क का भ्रमण आईआरसीटीसी की तरफ से कराया जाएगा.

आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस टूर पैकेज के यात्रियों के लिए लखनऊ से फ्लाइट के जरिए बैंकॉक (थाइलैंड) वाया कोलकाता एवं वापसी की यात्रा बैंकॉक (थाइलैंड) से लखनऊ वाया बेंगलुरु की गई है. इस हवाई यात्रा पैकेज में जाने/आने की हवाई यात्रा, वीजा फीस, तीन सितारा होटलों में ठहरने की व्यवस्था और खाने के लिए भारतीय खाने की व्यवस्था (ब्रेकफास्ट, लंच एवं डिनर) आईआरसीटीसी की तरफ से की जाएगी. दो/ तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 62,900 रुपये प्रति व्यक्ति और एक व्यक्ति के लिए पैकेज मूल्य 73,700 रुपये होगा. इस पैकेज की बुकिंग 'पहले आओ पहले पाओ' आधार पर की जाएगी.

प्रवेश की तारीख से छह महीने के लिए वैध पासपोर्ट
छह महीने का बैंक स्टेटमेंट (मूल होना चाहिए या बैंक से प्रमाणित होना चाहिए) समकक्ष न्यूनतम वर्तमान शेष राशि के साथ प्रति व्यक्ति 700 अमेरिकी डॉलर या प्रति परिवार 1400 अमेरिकी डॉलर. इसके अलावा आवेदक की दो फोटो (तीन महीने से अधिक पुरानी नहीं) आकार- 3.5Û4.5 सेमी, सफेद पृष्ठभूमि और मैट फिनिश, बैक साइड पर आवेदक के हस्ताक्षर के साथ होनी चाहिए.

पढ़ेंः आईआरसीटीसी ने लांच किया लखनऊ से केरल का हवाई यात्रा पैकेज

टूर पैकेज दिनांकपैकेज का मूल्य
लखनऊ से केरल15.10.2022 से 21.10.202247200 रुपये
लखनऊ से गोवा05.11.2022 से 08.11.202226880 रुपये
लखनऊ से अंडमान04.11.2022 से 09.11202257960 रुपये
लखनऊ से राजस्थान12.11.2022 से 19.11.202245600 रुपये

उन्होंने बताया कि इसके अलावा लखनऊ से सिंगापुर और मलेशिया के टूर की घोषणा जल्द की जाएगी. लखनऊ से निम्न हवाई यात्रा पैकेजों का संचालन किया जा रहा है, जिसमें प्रत्येक में कुछ सीट बची हैं.

पढ़ेंः आईआरसीटीसी के रेल टूर पैकेज का उठा सकते हैं लाभ, धार्मिक यात्राओं के लिए इन ट्रेनों में ले सकते हैं कंफर्म सीट

लखनऊः आईआरसीटीसी(IRCTC) ने थाईलैंड का टूर पैकेज(Thailand tour package) लांच किया है. 5 दिसंबर से 10 दिसंबर (पांच रात और छह दिन) का ये पैकेज है. इस पैकेज में पटाया में अलकजार शो(Alcazar show in Pattaya) , कोरल आइलैंड एवं नोंग नूच ट्रॉपिकल गार्डन, बैंकॉक में जेम्स गैलरी(James Gallery in Bangkok), बैंकॉक का हाफ डे सिटी टूर, चाओ फ्राया क्रूज(Chao Phraya Cruise), सफारी वर्ल्ड तथा मरीन पार्क का भ्रमण आईआरसीटीसी की तरफ से कराया जाएगा.

आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस टूर पैकेज के यात्रियों के लिए लखनऊ से फ्लाइट के जरिए बैंकॉक (थाइलैंड) वाया कोलकाता एवं वापसी की यात्रा बैंकॉक (थाइलैंड) से लखनऊ वाया बेंगलुरु की गई है. इस हवाई यात्रा पैकेज में जाने/आने की हवाई यात्रा, वीजा फीस, तीन सितारा होटलों में ठहरने की व्यवस्था और खाने के लिए भारतीय खाने की व्यवस्था (ब्रेकफास्ट, लंच एवं डिनर) आईआरसीटीसी की तरफ से की जाएगी. दो/ तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 62,900 रुपये प्रति व्यक्ति और एक व्यक्ति के लिए पैकेज मूल्य 73,700 रुपये होगा. इस पैकेज की बुकिंग 'पहले आओ पहले पाओ' आधार पर की जाएगी.

प्रवेश की तारीख से छह महीने के लिए वैध पासपोर्ट
छह महीने का बैंक स्टेटमेंट (मूल होना चाहिए या बैंक से प्रमाणित होना चाहिए) समकक्ष न्यूनतम वर्तमान शेष राशि के साथ प्रति व्यक्ति 700 अमेरिकी डॉलर या प्रति परिवार 1400 अमेरिकी डॉलर. इसके अलावा आवेदक की दो फोटो (तीन महीने से अधिक पुरानी नहीं) आकार- 3.5Û4.5 सेमी, सफेद पृष्ठभूमि और मैट फिनिश, बैक साइड पर आवेदक के हस्ताक्षर के साथ होनी चाहिए.

पढ़ेंः आईआरसीटीसी ने लांच किया लखनऊ से केरल का हवाई यात्रा पैकेज

टूर पैकेज दिनांकपैकेज का मूल्य
लखनऊ से केरल15.10.2022 से 21.10.202247200 रुपये
लखनऊ से गोवा05.11.2022 से 08.11.202226880 रुपये
लखनऊ से अंडमान04.11.2022 से 09.11202257960 रुपये
लखनऊ से राजस्थान12.11.2022 से 19.11.202245600 रुपये

उन्होंने बताया कि इसके अलावा लखनऊ से सिंगापुर और मलेशिया के टूर की घोषणा जल्द की जाएगी. लखनऊ से निम्न हवाई यात्रा पैकेजों का संचालन किया जा रहा है, जिसमें प्रत्येक में कुछ सीट बची हैं.

पढ़ेंः आईआरसीटीसी के रेल टूर पैकेज का उठा सकते हैं लाभ, धार्मिक यात्राओं के लिए इन ट्रेनों में ले सकते हैं कंफर्म सीट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.