लखनऊ : प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे केंद्र में तैनात रहे यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी रघुबीर लाल को बुधवार को नई तैनाती दे दी गई है. उन्हें अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा बनाया गया है. रघुबीर लाल वर्ष 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी है. इस बाबत डीजीपी मुख्यालय ने आदेश जारी कर दिए हैं. रघुबीर लाल लखनऊ में बसपा सरकार में पहली बार सृजित हुए एसएसपी कानून व्यवस्था के पद पर तैनात रह चुके हैं.
![IPS रघुबीर लाल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02-11-2023/up-luc-06-ipsraghubeer-7210744_02112023220346_0211f_1698942826_105.jpeg)
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आने पर आईपीएस रघुबीर लाल को पुलिस मुख्यालय से अटैच किया गया था. वापसी के दूसरे ही दिन उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है. इससे पहले आज सात प्रांतीय पुलिस सेवा संवर्ग के अफसरों का भी तबादला किया गया था, जिनमें एक पीपीएस अधिकारी को इंटिलेजेंस, जबकि छह को मंडलाधिकारी बनाया गया था. जिन पीपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे. उनमें पुलिस उपाधीक्षक हरदोई विनोद कुमार द्विवेदी को मंडलाधिकारी प्रयागराज, पुलिस उपाधीक्षक एएनटीएफ अमर बहादुर को मंडलाधिकारी कानपुर, पुलिस उपाधीक्षक पुलिस अकादमी मुरादाबाद राजकुमार पांडेय को मंडलाधिकारी चित्रकूट, सहायक सेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी अरुण कुमार सिंह को मंडलाधिकारी मीरजापुर, सहायक पुलिस आयुक्त प्रयागराज महेंद्र सिंह देव को मंडलाधिकारी सहारनपुर, पुलिस उपाधीक्षक पीटीसी मुरादाबाद राम कृष्ण चतुर्वेदी को मंडलाधिकारी बस्ती और पुलिस उपाधीक्षक यूपीपीसीएल मंजू शुक्ला को पुलिस उपाधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय बनाया गया है.