ETV Bharat / state

लखनऊ में आईपीएल मैच आज, लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच मुकाबला

लखनऊ में आईपीएल मैच (IPL match in Lucknow) आज होगा. आज लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच मुकाबला (Lucknow Super Giants vs Royal Challengers Bangalore) होना है. इस मैच को लेकर रूट डायवर्जन किया गया है.

Etv Bharat
Lucknow traffic diversion लखनऊ में आईपीएल मैच IPL match in Lucknow Lucknow Super Giants Royal Challengers Bangalore
author img

By

Published : May 1, 2023, 6:32 AM IST

लखनऊ: लखनऊ में आईपीएल का मैच आज होना है. आज लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Lucknow Super Giants vs Royal Challengers Bangalore) के बीच मैच खेला जाएगा. वहीं 3 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला होगा. दोनों ही दिन बारिश का अंदेशा मौसम विभाग ने जताया है.


लखनऊ में आज (1 मई) को आयोजित होने वाले आईपीएल मैच (IPL match in Lucknow) को ध्यान में रखते हुए यातायात सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने चाक-चौबंद व्यवस्था की है. इसको लेकर यातायात रूट डायवर्जन किया गया है. यहां मुख्य रास्तों से निकलने को लेकर निर्देश जारी किये गये हैं. ये यू-टर्न की व्यवस्था आईपीएल मैच को ध्यान में रखते हुए कल (2 मई) को दोपहर 3 बजे तक लागू रहेगी.


कमाता की तरफ से आने वाले वाहन का रूट: कामता चौराहा से कानपुर की तरफ जाने वाले वाहन अहिमामऊ रैंप से उतरकर शहीद पथ पर सीधा जाएंगे वही अहिमामऊ चौराहे पर यू-टर्न लेकर कैंट, पीएचक्यू, गोमती नगर जाने वाले वाहन के प्रतिबंध होगा.


सुल्तानपुर से आने वाले वाहन का रूट: सुल्तानपुर की तरफ से आने वाले वाहन अहिमामऊ चौराहे पर न जाकर अमूल किराए से डायवर्जन लगाया गया है. इसके लिए वाहन लुलु मॉल के पास से शहीद पथ पर चढ़कर जा सकेंगे. सुल्तानपुर रोड से पीएचक्यू के तरफ जाने वाले वाहन एचसीएल तिराहे से पलासियो अंडरपास के पीएच क्यों नहीं जा सकेंगे. यह वाहन अहिमामऊ चौराहे से दाहिने तरफ टर्न लेकर जाएंगे. सुल्तानपुर से स्टेडियम जाने वाले वाहन एचसीएल तिराहे से दाएं ओर मुड़ कर जा सकेंगे.

एकल मार्ग:

1- मलेसेमऊ चौराहा के पास मौजूद टनल के आगे पिंक बूथ इकाना स्टेडियम और पलासियो माल के पास स्थित टनल मंगलवार दोपहर3 बजे से मैच खत्म होने तक वनवे रहेगा.

2- G20 तिराहा से स्टेडियम को जाने वाले पीएचक्यू की तरफ ना जाकर गोमती नगर की तरफ जाकर यूटर्न लेकर पिंक बूथ की तरफ से अंदर जा सकेंगे.

3- पीएचक्यू और जी-20 की तरह के वाहन अहिमामऊ सर्विस रोड पर नहीं जा सकते. बल्कि अहिमामऊ से जी20 वाले सर्विस लेन के द्वारा एकल दिशा मार्ग रहेगा. इसका उपयोग सड़क से निकलने वाले वाहन के लिए किया जा सकता है.

4- मैच के खत्म होने के बाद सभी वाहन अहिमामऊ और पलासियो अंडरपास के रास्ते जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में बम होने की सूचना, ट्रेन को चुनार रेलवे स्टेशन पर रोक कर 4 घंटे की गई चेकिंग

लखनऊ: लखनऊ में आईपीएल का मैच आज होना है. आज लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Lucknow Super Giants vs Royal Challengers Bangalore) के बीच मैच खेला जाएगा. वहीं 3 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला होगा. दोनों ही दिन बारिश का अंदेशा मौसम विभाग ने जताया है.


लखनऊ में आज (1 मई) को आयोजित होने वाले आईपीएल मैच (IPL match in Lucknow) को ध्यान में रखते हुए यातायात सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने चाक-चौबंद व्यवस्था की है. इसको लेकर यातायात रूट डायवर्जन किया गया है. यहां मुख्य रास्तों से निकलने को लेकर निर्देश जारी किये गये हैं. ये यू-टर्न की व्यवस्था आईपीएल मैच को ध्यान में रखते हुए कल (2 मई) को दोपहर 3 बजे तक लागू रहेगी.


कमाता की तरफ से आने वाले वाहन का रूट: कामता चौराहा से कानपुर की तरफ जाने वाले वाहन अहिमामऊ रैंप से उतरकर शहीद पथ पर सीधा जाएंगे वही अहिमामऊ चौराहे पर यू-टर्न लेकर कैंट, पीएचक्यू, गोमती नगर जाने वाले वाहन के प्रतिबंध होगा.


सुल्तानपुर से आने वाले वाहन का रूट: सुल्तानपुर की तरफ से आने वाले वाहन अहिमामऊ चौराहे पर न जाकर अमूल किराए से डायवर्जन लगाया गया है. इसके लिए वाहन लुलु मॉल के पास से शहीद पथ पर चढ़कर जा सकेंगे. सुल्तानपुर रोड से पीएचक्यू के तरफ जाने वाले वाहन एचसीएल तिराहे से पलासियो अंडरपास के पीएच क्यों नहीं जा सकेंगे. यह वाहन अहिमामऊ चौराहे से दाहिने तरफ टर्न लेकर जाएंगे. सुल्तानपुर से स्टेडियम जाने वाले वाहन एचसीएल तिराहे से दाएं ओर मुड़ कर जा सकेंगे.

एकल मार्ग:

1- मलेसेमऊ चौराहा के पास मौजूद टनल के आगे पिंक बूथ इकाना स्टेडियम और पलासियो माल के पास स्थित टनल मंगलवार दोपहर3 बजे से मैच खत्म होने तक वनवे रहेगा.

2- G20 तिराहा से स्टेडियम को जाने वाले पीएचक्यू की तरफ ना जाकर गोमती नगर की तरफ जाकर यूटर्न लेकर पिंक बूथ की तरफ से अंदर जा सकेंगे.

3- पीएचक्यू और जी-20 की तरह के वाहन अहिमामऊ सर्विस रोड पर नहीं जा सकते. बल्कि अहिमामऊ से जी20 वाले सर्विस लेन के द्वारा एकल दिशा मार्ग रहेगा. इसका उपयोग सड़क से निकलने वाले वाहन के लिए किया जा सकता है.

4- मैच के खत्म होने के बाद सभी वाहन अहिमामऊ और पलासियो अंडरपास के रास्ते जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में बम होने की सूचना, ट्रेन को चुनार रेलवे स्टेशन पर रोक कर 4 घंटे की गई चेकिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.