लखनऊ: राजधानी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस गर्ल्स पीजी कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय वर्कशॉप कार्यक्रम में ब्लड डोनेशन अवेयरनेस प्रोग्राम पर चर्चा हुई. यह चर्चा ऑनलाइन जूम एप के द्वारा की गई. डॉक्टर जावेद स्वामी प्रसाद मुखर्जी हॉस्पिटल के ब्लड बैंक इंचार्ज ने ब्लड डोनेशन से पब्लिक में उत्पन्न भ्रांतियों को दूर किया. साथ ही ब्लड डोनेशन की वास्तविक उम्र और स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी.
सेकंड सेशन में लखनऊ स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की डॉक्टर पायल सिंह ने बताया कि ब्लड डोनेट करने से किसी शख्स को कोई शारीरिक कमी होती है तो उसे अपने खाने-पीने पर ध्यान देना है. उन्होंने साथ ही ब्लड संबंधी जानकारी को विस्तृत रूप से समझाया. उन्होंने प्रतिभागियों द्वारा पूछे गए तमाम प्रश्नों के उत्तर भी दिए. साथ ही ब्लड डोनेशन अवेयरनेस को बढ़ावा दिया.
महाविद्यालय की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. बिश्नोई ने ब्लड डोनेशन करने वाले शख्स को अपने खान-पान से संबंधित बातों पर ध्यान रखने के लिए बताया. आयरन के साथ-साथ विटामिन सी की उपयोगिता को भी समझाया. इसी दौरान जूनियर प्रतिभा शर्मा ने एक विशेष वीडियो दिखाते हुए अटैंडीस को वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन द्वारा जारी गाइडलाइंस 14 जून वर्ल्ड ब्लड डोनर डे की 2012 से 2020 तक की थीम को बताया.