ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर छात्राओं ने दिखाया साइंस का हुनर, दर्शकों ने सराहा - 45 स्कूलों की लगभग 200 बालिकाओं

लखनऊ के सिटी इंटरनेशनल स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर असीमा चैटर्जी एसटीईएम प्रतियोगिता आयोजित की गई. प्रतियोगिता में देशभर के 45 स्कूलों की लगभग 200 बालिकाओं ने शिरकत की और अनोखे साइंस माॅडल के जरिए प्रशंसा हासिल की.

etv bharat
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
author img

By

Published : Mar 8, 2022, 8:08 AM IST

लखनऊ: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सिटी इंटरनेशनल स्कूल ने सोमवार को यूकेजी से 12वीं कक्षा तक की लड़कियों के लिए असीमा चैटर्जी एसटीईएम प्रतियोगिता आयोजित की. प्रतियोगिता में देशभर के 45 स्कूलों की लगभग 200 बालिकाओं ने शिरकत की और अनोखे साइंस माॅडल के जरिए प्रशंसा हासिल की.

असीमा चैटर्जी एसटीईएम प्रतियोगिता में सिर्फ बालिकाओं ने ही भाग लिया. यहां बालिकाओं ने एक से बढ़कर एक टेक्नोलॉजी के आइडिया पर काम किया. किसी छात्रा ने अर्थक्वेक अलार्म बनाया तो किसी ने यह तरकीब बनाई कि गलती से तेल फैल जाता है तो उसे आसानी से हटाया जा सके. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान छात्राओं ने बताया कि किस तरह से उन्होंने किस मॉडल को डिवेलप किया और उन्हें यह आइडिया कहां से मिला.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
कार्यक्रम में देशभर के 45 स्कूलों की लगभग 200 बालिकाओं ने भाग लिया. प्रतिभागियों ने विभिन्न मॉडलों, प्रस्तुतियों, प्रदर्शनों, प्रयोगों और परियोजनाओं को प्रदर्शित कर दर्शकों को लुभाया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉ. सुनीता सिंह भवन प्रधान वैज्ञानिक प्लांट बायोटेक्नोलॉजी डिवीजन सीएसआईआर लखनऊ ने छात्रों के साथ औषधीय एवं सुगंधित पौधों के डीएनए बैंक के अपने अनुभव साझा किया.

यह भी पढ़ें- Exit Poll : यूपी-उत्तराखंड-मणिपुर में फिर भाजपा, पंजाब में आप, गोवा में हंग असेंबली के आसार


सिटी इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक डॉ. सुनीता गांधी ने कहा कि सभी पृष्ठभूमि की लड़कियों को साइंस की शिक्षा में रुचि होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि लड़कियों को बायोइंजीनियर, केमिस्ट, तकनीकी, उद्यमी या अंतरिक्ष यात्री जैसे कैरियर क्षेत्रों को चुनने का साहस करना चाहिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सिटी इंटरनेशनल स्कूल ने सोमवार को यूकेजी से 12वीं कक्षा तक की लड़कियों के लिए असीमा चैटर्जी एसटीईएम प्रतियोगिता आयोजित की. प्रतियोगिता में देशभर के 45 स्कूलों की लगभग 200 बालिकाओं ने शिरकत की और अनोखे साइंस माॅडल के जरिए प्रशंसा हासिल की.

असीमा चैटर्जी एसटीईएम प्रतियोगिता में सिर्फ बालिकाओं ने ही भाग लिया. यहां बालिकाओं ने एक से बढ़कर एक टेक्नोलॉजी के आइडिया पर काम किया. किसी छात्रा ने अर्थक्वेक अलार्म बनाया तो किसी ने यह तरकीब बनाई कि गलती से तेल फैल जाता है तो उसे आसानी से हटाया जा सके. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान छात्राओं ने बताया कि किस तरह से उन्होंने किस मॉडल को डिवेलप किया और उन्हें यह आइडिया कहां से मिला.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
कार्यक्रम में देशभर के 45 स्कूलों की लगभग 200 बालिकाओं ने भाग लिया. प्रतिभागियों ने विभिन्न मॉडलों, प्रस्तुतियों, प्रदर्शनों, प्रयोगों और परियोजनाओं को प्रदर्शित कर दर्शकों को लुभाया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉ. सुनीता सिंह भवन प्रधान वैज्ञानिक प्लांट बायोटेक्नोलॉजी डिवीजन सीएसआईआर लखनऊ ने छात्रों के साथ औषधीय एवं सुगंधित पौधों के डीएनए बैंक के अपने अनुभव साझा किया.

यह भी पढ़ें- Exit Poll : यूपी-उत्तराखंड-मणिपुर में फिर भाजपा, पंजाब में आप, गोवा में हंग असेंबली के आसार


सिटी इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक डॉ. सुनीता गांधी ने कहा कि सभी पृष्ठभूमि की लड़कियों को साइंस की शिक्षा में रुचि होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि लड़कियों को बायोइंजीनियर, केमिस्ट, तकनीकी, उद्यमी या अंतरिक्ष यात्री जैसे कैरियर क्षेत्रों को चुनने का साहस करना चाहिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.