लखनऊ: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सिटी इंटरनेशनल स्कूल ने सोमवार को यूकेजी से 12वीं कक्षा तक की लड़कियों के लिए असीमा चैटर्जी एसटीईएम प्रतियोगिता आयोजित की. प्रतियोगिता में देशभर के 45 स्कूलों की लगभग 200 बालिकाओं ने शिरकत की और अनोखे साइंस माॅडल के जरिए प्रशंसा हासिल की.
असीमा चैटर्जी एसटीईएम प्रतियोगिता में सिर्फ बालिकाओं ने ही भाग लिया. यहां बालिकाओं ने एक से बढ़कर एक टेक्नोलॉजी के आइडिया पर काम किया. किसी छात्रा ने अर्थक्वेक अलार्म बनाया तो किसी ने यह तरकीब बनाई कि गलती से तेल फैल जाता है तो उसे आसानी से हटाया जा सके. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान छात्राओं ने बताया कि किस तरह से उन्होंने किस मॉडल को डिवेलप किया और उन्हें यह आइडिया कहां से मिला.
सिटी इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक डॉ. सुनीता गांधी ने कहा कि सभी पृष्ठभूमि की लड़कियों को साइंस की शिक्षा में रुचि होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि लड़कियों को बायोइंजीनियर, केमिस्ट, तकनीकी, उद्यमी या अंतरिक्ष यात्री जैसे कैरियर क्षेत्रों को चुनने का साहस करना चाहिए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप