ETV Bharat / state

अवैध खनन और ट्रांसपोर्टेशन पर कार्रवाई के सख्त निर्देश

अवैध खनन और खनिजों के ट्रांसपोर्टेशन पर सख्त कार्रवाई के लिए भूतत्व एवं खनिकर्म की निदेशक डॉ. रोशन जैकब ने जारी किए है. डाॅ. रोशन जैकब ने सभी जिलाधिकारियों से निर्देश भेजकर कहा है कि वह जनपद स्तर पर गठित टास्क फोर्स द्वारा प्रत्येक माह में एक सप्ताह का विशेष प्रर्वतन अभियान चलाएं.

भूतत्व एवं खनिकर्म की निदेशक डॉ. रोशन जैकब.
भूतत्व एवं खनिकर्म की निदेशक डॉ. रोशन जैकब.
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 9:28 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश में अवैध खनन और खनिजों के ट्रांसपोर्टेशन पर सख्त कार्रवाई के दिशा निर्देश भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की निदेशक डॉ. रोशन जैकब की तरफ से जारी किए गए हैं. पिछले कुछ दिनों में अवैध खनन और खनिजों के ट्रांसपोर्टेशन में अनियमितता को देखते हुए साप्ताहिक अभियान चलाए जाने के निर्देश रोशन जैकब की तरफ से सभी जिलाधिकारियों को जारी किए गए हैं.

एक सप्ताह का विशेष अभियान चलाकर हो कार्रवाई
निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग डाॅ. रोशन जैकब ने सभी जिलाधिकारियों से निर्देश भेजकर कहा है कि वह जनपद स्तर पर गठित टास्क फोर्स द्वारा प्रत्येक माह में एक सप्ताह का विशेष प्रर्वतन अभियान चलाएं. उन्होंने अपेक्षा की है कि अवैध परिवहन के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए जिला मासिक बैठक में अनुश्रवण करें तथा प्रवर्तन कार्रवाई की सूचना आगामी माह की 05 तारीख से पहले शासन और खनन निदेशालय में अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें.

अंतरराज्यीय अवैध खनन पर शिकंजा कसने के निर्देश
निदेशक डाॅ. रोशन ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजते हुए कहा है कि अन्य राज्यों से उप्र में आने वाले खनिज वाहनों पर सम्बन्धित राज्य के अभिवहन प्रपत्रों एवं उप्र के अंतरराज्यीय परिवहन प्रपत्रों (आईएसटीपी) की जांच की जाय तथा जांच के दौरान वैध अभिवहन प्रपत्र आईएसटीपी नहीं पाए जाने अथवा अभिवहन प्रपत्र आईएसटीपी में अंकित मात्रा से अधिक मात्रा के परिवहन पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही जारी पत्र में यह भी कहा है कि यूपी के खदानों और भण्डारण स्थल से खनिज का परिवहन करने वाले वाहनों में ई-एमएस-11-प्रपत्र-सी की जांच की जाए. मात्रा से अधिक परिवहन पर कार्रवाई हो.

लखनऊः उत्तर प्रदेश में अवैध खनन और खनिजों के ट्रांसपोर्टेशन पर सख्त कार्रवाई के दिशा निर्देश भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की निदेशक डॉ. रोशन जैकब की तरफ से जारी किए गए हैं. पिछले कुछ दिनों में अवैध खनन और खनिजों के ट्रांसपोर्टेशन में अनियमितता को देखते हुए साप्ताहिक अभियान चलाए जाने के निर्देश रोशन जैकब की तरफ से सभी जिलाधिकारियों को जारी किए गए हैं.

एक सप्ताह का विशेष अभियान चलाकर हो कार्रवाई
निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग डाॅ. रोशन जैकब ने सभी जिलाधिकारियों से निर्देश भेजकर कहा है कि वह जनपद स्तर पर गठित टास्क फोर्स द्वारा प्रत्येक माह में एक सप्ताह का विशेष प्रर्वतन अभियान चलाएं. उन्होंने अपेक्षा की है कि अवैध परिवहन के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए जिला मासिक बैठक में अनुश्रवण करें तथा प्रवर्तन कार्रवाई की सूचना आगामी माह की 05 तारीख से पहले शासन और खनन निदेशालय में अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें.

अंतरराज्यीय अवैध खनन पर शिकंजा कसने के निर्देश
निदेशक डाॅ. रोशन ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजते हुए कहा है कि अन्य राज्यों से उप्र में आने वाले खनिज वाहनों पर सम्बन्धित राज्य के अभिवहन प्रपत्रों एवं उप्र के अंतरराज्यीय परिवहन प्रपत्रों (आईएसटीपी) की जांच की जाय तथा जांच के दौरान वैध अभिवहन प्रपत्र आईएसटीपी नहीं पाए जाने अथवा अभिवहन प्रपत्र आईएसटीपी में अंकित मात्रा से अधिक मात्रा के परिवहन पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही जारी पत्र में यह भी कहा है कि यूपी के खदानों और भण्डारण स्थल से खनिज का परिवहन करने वाले वाहनों में ई-एमएस-11-प्रपत्र-सी की जांच की जाए. मात्रा से अधिक परिवहन पर कार्रवाई हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.