ETV Bharat / state

रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार दारोगा को नहीं मिली जमानत - भ्रष्टाचार निवारण संगठन

लखनऊ के चिनहट में 7 जून को दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी. इस मामले में चिनहट थाने के दारोगा प्रदीप कुमार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था. कोर्ट ने आरोपी दारोगा की जमानत अर्जी रद्द कर दी है.

etv bharat
दरोगा को जमानत से इंकार
author img

By

Published : Jul 29, 2022, 6:49 PM IST

लखनऊः रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किए गए चिनहट थाने के दारोगा प्रदीप कुमार यादव की कोर्ट ने जमानत अर्जी रद्द कर दी है. मारपीट के एक मामले में मुकदमे की धाराएं बढ़ाने के लिए दारोगा को 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था. दारोगा प्रदीप कुमार यादव की जमानत अर्जी को भृष्टाचार निवारण के विशेष न्यायाधीश ने खारिज किया है.

आरोपी दरोगा प्रदीप कुमार की जमानत अर्जी को खारिज करते हुए कोर्ट ने कहा कि आरोपी पुलिसकर्मी है, उसके ऊपर समाज में अपराध रोकने क दायित्व है. लेकिन जब अनुशासित बल का अधिकारी खुद ही ऐसा अपराध करने लगे, जो गंभीर प्रकृति का हो और भ्रष्टाचार हो तो ऐसे पुलिस अधिकारी के लिए नियमो को कठोरता से लागू किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़े- हाथरस में बीयर से भरा ट्रक पलटा, पियक्कड़ों ने मचाई लूट

सरकारी वकील लक्ष्मी पांडेय और ज्वाला प्रसाद शर्मा ने बताया कि इस मामले की रिपोर्ट भ्रष्टाचार निवारण संगठन के निरीक्षक ने 15 जून को रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में बताया गया था कि मामले की मनोज कुमार मिश्र ने शिकायत की थी. रिपोर्ट ने कहा गया था कि मनोज से मोहित कुमार मिश्रा ने घर के अंदर मारपीट और गाली-गलौज किया था. जिसकी रिपोर्ट चिनहट थाने में 7 जून को दर्ज कराई गई थी.

इस मामले के विवेचक प्रदीप कुमार यादव ने विरोधियो से पैसे लेकर एक आरोपी को नामजद नहीं किया. शिकायत में यह भी कहा गया कि आरोपी दरोगा शिकायतकर्ता के घर आया और मामले में धारा बढ़ाने के लिए 500 रुपये रिश्वत की मांग की. इस शिकायत पर भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने आरोपी दारोगा को थाने के अंदर 5000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊः रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किए गए चिनहट थाने के दारोगा प्रदीप कुमार यादव की कोर्ट ने जमानत अर्जी रद्द कर दी है. मारपीट के एक मामले में मुकदमे की धाराएं बढ़ाने के लिए दारोगा को 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था. दारोगा प्रदीप कुमार यादव की जमानत अर्जी को भृष्टाचार निवारण के विशेष न्यायाधीश ने खारिज किया है.

आरोपी दरोगा प्रदीप कुमार की जमानत अर्जी को खारिज करते हुए कोर्ट ने कहा कि आरोपी पुलिसकर्मी है, उसके ऊपर समाज में अपराध रोकने क दायित्व है. लेकिन जब अनुशासित बल का अधिकारी खुद ही ऐसा अपराध करने लगे, जो गंभीर प्रकृति का हो और भ्रष्टाचार हो तो ऐसे पुलिस अधिकारी के लिए नियमो को कठोरता से लागू किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़े- हाथरस में बीयर से भरा ट्रक पलटा, पियक्कड़ों ने मचाई लूट

सरकारी वकील लक्ष्मी पांडेय और ज्वाला प्रसाद शर्मा ने बताया कि इस मामले की रिपोर्ट भ्रष्टाचार निवारण संगठन के निरीक्षक ने 15 जून को रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में बताया गया था कि मामले की मनोज कुमार मिश्र ने शिकायत की थी. रिपोर्ट ने कहा गया था कि मनोज से मोहित कुमार मिश्रा ने घर के अंदर मारपीट और गाली-गलौज किया था. जिसकी रिपोर्ट चिनहट थाने में 7 जून को दर्ज कराई गई थी.

इस मामले के विवेचक प्रदीप कुमार यादव ने विरोधियो से पैसे लेकर एक आरोपी को नामजद नहीं किया. शिकायत में यह भी कहा गया कि आरोपी दरोगा शिकायतकर्ता के घर आया और मामले में धारा बढ़ाने के लिए 500 रुपये रिश्वत की मांग की. इस शिकायत पर भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने आरोपी दारोगा को थाने के अंदर 5000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.