ETV Bharat / state

लोहिया विवि की मेस के खाने में निकला कीड़ा, छात्रों ने परिसर में जमकर किया हंगामा

डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में मंगलवार दोपहर में बीए-एलएलबी ऑनर्स के छात्रों ने खाने में कीड़ा निकलने को लेकर जमकर हंगामा किया. छात्रों ने खाने में कीड़ा निकलने की शिकायत को लेकर हॉस्टल से लेकर वीसी कार्यालय पर भी प्रदर्शन किया. मेस संचालक ने आगे ऐसी गलती न होने का आश्वासन दिया, तब छात्रों का हंगामा शांत हुआ.

a
a
author img

By

Published : Nov 9, 2022, 12:38 PM IST

लखनऊ : डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (Dr. Ram Manohar Lohia National Law University) में मंगलवार दोपहर में बीए-एलएलबी ऑनर्स के छात्रों ने खाने में कीड़ा निकलने को लेकर जमकर हंगामा किया. छात्रों ने खाने में कीड़ा निकलने की शिकायत को लेकर हॉस्टल से लेकर वीसी कार्यालय तक प्रदर्शन किया. छात्रों का हंगामा बढ़ता देख प्रॉक्टर और वॉर्डन छात्रों को चुप कराने पहुंचे, लेकिन वे नहीं माने, प्रॉक्टर, वॉर्डन, मेस संचालक और छात्रों की कमेटी के साथ काफी देर तक वार्ता हुई. इस दौरान छात्र हंगामा व नारेबाजी करते रहे. काफी देर तक चली वार्ता के बाद मेस संचालक ने आगे ऐसी गलती न होने का आश्वासन दिया, तब जाकर छात्रों का हंगामा शांत हुआ.

छात्रों ने बताया कि सोमवार रात को मैच में खाना खाने के दौरान प्रथम वर्ष के एक छात्रा के खाने में कीड़ा निकला था. जिसकी सूचना उसने वहां खाना खा रहे सभी छात्रों को दी. उस दौरान खाना खा रहे छात्र आक्रोशित हो उठे और उन्होंने तुरंत खाना छोड़ दिया. इसके बाद छात्र स्नातक हॉस्टल के बाहर एकत्रित हो गए और नारेबाजी करते हुए मेस संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. हंगामे की सूचना पर मौके पर प्रॉक्टर डॉ. केए पांडेय और वॉर्डन डॉ. मलय पांडेय मौके पर पहुंचे.

उन्होंने छात्रों को शांत कराने की काफी कोशिश की, लेकिन छात्र मेस संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग अड़े रहे. जब छात्रों का हंगामा शांत नहीं हुआ तो प्रॉक्टर, वॉर्डन की छात्रों व मेस संचालक के साथ काफी देर तक वार्ता हुई. प्रॉक्टर केए पांडेय ने बताया कि एक छात्र की शिकायत थी कि कीड़ा निकलने को लेकर. खाने का प्रबंधन छात्रों की कमेटी भी देखती है. ऐसे में मेस संचालक के साथ बाकी सभी को शामिल कर वार्ता की गई है. मेस संचालक ने आश्वासन दिया है कि ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी और विशेष ध्यान रखा जाएगा. इसके बाद छात्र शांत हुए और वापस हॉस्टल में चले गए.

यह भी पढ़ें : प्रो. विनय पाठक को बर्खास्त करने को फपुक्टा ने सीएम को लिखा पत्र, सीबीआई जांच की मांग

लखनऊ : डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (Dr. Ram Manohar Lohia National Law University) में मंगलवार दोपहर में बीए-एलएलबी ऑनर्स के छात्रों ने खाने में कीड़ा निकलने को लेकर जमकर हंगामा किया. छात्रों ने खाने में कीड़ा निकलने की शिकायत को लेकर हॉस्टल से लेकर वीसी कार्यालय तक प्रदर्शन किया. छात्रों का हंगामा बढ़ता देख प्रॉक्टर और वॉर्डन छात्रों को चुप कराने पहुंचे, लेकिन वे नहीं माने, प्रॉक्टर, वॉर्डन, मेस संचालक और छात्रों की कमेटी के साथ काफी देर तक वार्ता हुई. इस दौरान छात्र हंगामा व नारेबाजी करते रहे. काफी देर तक चली वार्ता के बाद मेस संचालक ने आगे ऐसी गलती न होने का आश्वासन दिया, तब जाकर छात्रों का हंगामा शांत हुआ.

छात्रों ने बताया कि सोमवार रात को मैच में खाना खाने के दौरान प्रथम वर्ष के एक छात्रा के खाने में कीड़ा निकला था. जिसकी सूचना उसने वहां खाना खा रहे सभी छात्रों को दी. उस दौरान खाना खा रहे छात्र आक्रोशित हो उठे और उन्होंने तुरंत खाना छोड़ दिया. इसके बाद छात्र स्नातक हॉस्टल के बाहर एकत्रित हो गए और नारेबाजी करते हुए मेस संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. हंगामे की सूचना पर मौके पर प्रॉक्टर डॉ. केए पांडेय और वॉर्डन डॉ. मलय पांडेय मौके पर पहुंचे.

उन्होंने छात्रों को शांत कराने की काफी कोशिश की, लेकिन छात्र मेस संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग अड़े रहे. जब छात्रों का हंगामा शांत नहीं हुआ तो प्रॉक्टर, वॉर्डन की छात्रों व मेस संचालक के साथ काफी देर तक वार्ता हुई. प्रॉक्टर केए पांडेय ने बताया कि एक छात्र की शिकायत थी कि कीड़ा निकलने को लेकर. खाने का प्रबंधन छात्रों की कमेटी भी देखती है. ऐसे में मेस संचालक के साथ बाकी सभी को शामिल कर वार्ता की गई है. मेस संचालक ने आश्वासन दिया है कि ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी और विशेष ध्यान रखा जाएगा. इसके बाद छात्र शांत हुए और वापस हॉस्टल में चले गए.

यह भी पढ़ें : प्रो. विनय पाठक को बर्खास्त करने को फपुक्टा ने सीएम को लिखा पत्र, सीबीआई जांच की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.