लखनऊ: पिछले दिनों चारबाग में अमृतसर से जयनगर जाने वाली शहीद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के दो कोच पटरी से उतरने की जांच गुरुवार से शुरू हो गई. दिल्ली रेलवे बोर्ड से लखनऊ पहुंची तीन सदस्यीय टीम उत्तर रेलवे के डीआरएम कार्यालय पहुंची. पहले दिन ट्रेन हादसे से जुड़े लोगों से पूछताछ की गई. रेलवे अधिकारी ने बताया कि अभी कई अहम बिंदुओं पर पूछताछ होना बाकी है. अब जांच टीम दो से तीन में घटना स्थल का भी जायजा लेकर अपनी रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय भेजेगी.
टीम ने ली जानकारी
18 जनवरी की सुबह अमृतसर से जयनगर (दरभंगा) जाने वाली शहीद स्पेशल ट्रेन के चारबाग रेलवे स्टेशन के आउटर पर दो डिब्बे पटरी से उतर गए थे. इस घटना में सभी यात्री दूसरे कोच में बिठाकर रवाना किए गए. गुरुवार को इस हादसे की जांच शुरू हो गई. मुख्य संरक्षा अधिकारी के निर्देश पर उत्तर रेलवे मुख्यालय के डिप्टी सीएसटीई, डिप्टी सीएमई और डिप्टी सीई की तीन सदस्यीय कमेटी जांच कर रही है. जांच के दौरान दुर्घटनाग्रस्त कोचों, क्षतिग्रस्त पटरियों का निरीक्षण के बाद ट्रेन के दोनों लोको पायलट सहित अन्य रेलकर्मियों और पर्यवेक्षकों से पूछताछ शुरू हो गई.
पहले सामने आई थी ये वजह
चारबाग में दो कोच पटरी से उतरने की वजह सामने आई थी कि पायलट को जिस पटरी पर ट्रेन मोड़नी थी उसके विपरीत दिशा में ट्रेन मोड़ दी गई. इससे स्पेशल ट्रेन के दो कोच पटरी से उतर गई, लेकिन अब टीम जांच करने के बाद यह पता करेगी कि आखिर हादसा कैसे हुआ.